केरल पैटर्न अपनाएगा महाराष्ट्र, तीसरी कक्षा से हर महीने परीक्षा! 

Maharashtra will adopt Kerala pattern, exam every month from third grade!
केरल पैटर्न अपनाएगा महाराष्ट्र, तीसरी कक्षा से हर महीने परीक्षा! 
शिक्षा विभाग केरल पैटर्न अपनाएगा महाराष्ट्र, तीसरी कक्षा से हर महीने परीक्षा! 

डिजिटल डेस्क, मुंबई, विजय सिंह "कौशिक". केंद्र सरकार की शिक्षा नीति के तहत कक्षा आठवीं तक बगैर परीक्षा के पढ़ाई से होने वाले नुकसान के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार चाहती है कि तीसरी कक्षा से हर माह परीक्षा आयोजित की जाए। इस परीक्षा में फेल होने वाले बच्चों पर शिक्षक विशेष ध्यान देंगे। सरकार का मानना है कि प्रतिस्पर्धा बढने से शिक्षा की गुणवत्ता अच्छी हो सकेगी। केरल की तर्ज पर महाराष्ट्र का शिक्षा विभाग इस पर विचार कर रहा है। राज्य के स्कूली शिक्षामंत्री दीपक केसरकर ने पिछले दिनों देश के सर्वाधिक साक्षर राज्य केरल की शिक्षा व्यवस्था का अध्ययन करने के लिए शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केरल का दौरा किया।

इस टीम में शामिल महाराष्ट्र प्राथमिक शिक्षा परिषद के राज्य परियोजना निदेशक कैलश पगारे ने सोमवार को "दैनिक भास्कर" को बताया कि केरल जाकर हमनें वहां के शिक्षामंत्री सहित शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि केरल में प्राथमिक शिक्षा ग्राम पंचायत और माध्यमिक शिक्षा की जिम्मेदारी जिला पंचायत के पास है। वहां सरकारी स्कूली की स्थिति भी बहुत अच्छी है। वहां हर माह छात्रों को परीक्षा देनी पड़ती है।

परीक्षा परिणाम के बाद कमजोर बच्चों पर शिक्षक विशेष ध्यान देते हैं। उन्होंने बताया कि केरल की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी तीसरी कक्षा से वैल्यूशन शुरु करने पर विचार किया जाएगा। यानि कक्षा तीसरी के बच्चों को हर माह परीक्षा से गुजरना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि केरल में ब्लाकवार साईंस व कला मेला आयोजित किया जाता है। इसका लाभ स्कूली बच्चों को मिलता है।उन्होंने बताया कि अब तक हम केरल के पहले राजस्थान, पंजाब, दिल्ली व गोवा जाकर वहां की शिक्षा व्यवस्था का अध्ययन कर चुके हैं। श्री पगारे ने बताया कि पंजाब की तर्ज पर महाराष्ट्र में बच्चों के लिए क्वेश्चन बैंक तैयार कर उसे वेबसाईट-मोबाईल एप पर अपलोड किया जाएगा। इसके लिए "महाराष्ट्र एजुकेयर एप" तैयार किया जा रहा है।

कैलाश पगारे, राज्य परियोजना अधिकारी महाराष्ट्र प्राथमिक शिक्षा परिषद के मुताबिक जो राज्य शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कर रहे हैं हम उनसे सीखना चाहते हैं। केरल के पहले हम राजस्थान, पंजाब, दिल्ली व गोवा जाकर वहां की शिक्षा व्यवस्था का अध्ययन कर चुके हैं। केरल की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी कक्षा तीसरी से परीक्षा आयोजित करने पर विचार किया जाएगा।"
                              
                                 

Created On :   21 Nov 2022 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story