महात्मे ने कहा - धनगर समाज को मिले आदिवासी आरक्षण

Mahatme said - Dhangar society Should get tribal reservation
महात्मे ने कहा - धनगर समाज को मिले आदिवासी आरक्षण
महात्मे ने कहा - धनगर समाज को मिले आदिवासी आरक्षण

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  धनगर समाज संघर्ष समिति के संस्थापक अध्यक्ष तथा भाजपा सांसद डॉ. विकास महात्मे ने धनगर समाज को आदिवासी का आरक्षण देने के लिए किए जाने वाले आंदोलन को समर्थन दिया है। गुरुवार को महात्मे ने कहा कि मैं शुक्रवार को ठाणे जिलाधिकारी कार्यालय के सामनेढोल बजाओ,सरकार जगाओ आंदोलन में शामिल होऊंगा। महात्मे ने कहा कि यह आंदोलन सर्वदलीय और सभी संगठनों के साथ मिलकर किया जाएगा। आंदोलन में नेता पीछे रहेंगे और जनता को इसका नेतृत्व करने का मौका दिया जाएगा। महात्मे ने कहा कि मेरा अनुभव है कि नेता का उद्देश्य कितना भी ईमानदार क्यों न हो उस पर पार्टी का ठप्पा होने के कारण समाज के मन में हमेशा आशंका बनी रहती है। वास्तव में अभी तक जिन-जिन नेताओं ने आरक्षण की मांग को लेकर आवाज उठाई है उनका उद्देश्य इमानदार रहा है। कोई नेता भले ही किसी दल से विधायक अथवा सांसद बन गया हो पर सभी लोगों ने अपने स्तर पर प्रयास किया है।


 

Created On :   24 Sept 2020 8:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story