महिलाओं को सभी प्रकार के एसटी बस किराए में 50 प्रतिशत सुविधा

Mahila Samman Yojana: 50 percent facility in all types of ST bus fares to all women
महिलाओं को सभी प्रकार के एसटी बस किराए में 50 प्रतिशत सुविधा
महिला सम्मान योजना महिलाओं को सभी प्रकार के एसटी बस किराए में 50 प्रतिशत सुविधा

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़) शुक्रवार 17 मार्च से महिला सम्मान योजना के रुप में सभी महिलाओं को एसटी बस यात्रा में 50 प्रतिशत रियायत देते हुए इस पर अमल भी शुुरु हो चुका है । महाराष्ट्र राज्य के वर्ष 2023-24 के बजट में महिलाओं को एसटी के सभी टिकटों में 50 प्रतिशत सुविधा देने की घोषणा की गई थी, जिसके तहत 17 मार्च 2023 से एसटी महामंडल की सभी प्रकार की बसों में महिलाओं को टिकट दर में 50 प्रतिशत सुविधा देने की योजना कार्यान्वित की गई है । इस योजना को एसटी महामंडल स्तर पर महिला सम्मान योजना के रुप में पहचाना जाएंगा । इस योजना की प्रतिपूर्ती राशि शासन की ओर से महामंडल को मिलेंगी । 
 

Created On :   18 March 2023 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story