कॉलडाटा रिकार्ड मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, कई फिल्मी हस्तियों से हो चुकी पूछताछ 

Main accused in Call Data record case arrested from Uttar pradesh
कॉलडाटा रिकार्ड मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, कई फिल्मी हस्तियों से हो चुकी पूछताछ 
कॉलडाटा रिकार्ड मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, कई फिल्मी हस्तियों से हो चुकी पूछताछ 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे पुलिस ने कॉल डेटा रिकॉर्ड अवैध रुप से निकालकर बेचने के मामले में मुख्य सूत्रधार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सौरव साहू है। तीन महीने पहले इस मामले के खुलासे के बाद से ही ठाणे पुलिस साहू को तलाश रही थी। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को 29 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस हाई प्रोफाइल मामले में कई फिल्मी हस्तियों और जासूसों के नाम सामने आ चुके हैं। साहू इस मामले में पकड़ा गया 16वां आरोपी है।

गिरफ्तारी से पहले सौरव साहू ने ठाणे सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दी थी, जिसे अदालत ने ठुकरा दिया था। ठाणे पुलिस की टीम दो दिन पहले से गाजियाबाद में साहू के घर पर जाल बिछाकर बैठी थी और रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार सुबह उसे ठाणे लाया गया।

सीनियर इंस्पेक्टर नितिन ठाकरे के मुताबिक साहू रेडीमेड कपड़ो का व्यवसायी है इसके अलावा वह सीडीआर निकालने का भी काम करता है। सीडीआर निकालकर साहू मुंबई में बैठे अपने एजेंटों क्लिंग मिश्रा और शीतल शर्मा को देता था। दोनों आरोपी इसे जासूसों को बेचते थे। पुलिस साहू से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने कितने लोगों के सीडीआर निकाले हैं। साहू को अवैध रूप से सीडीआर निकालकर बेचने के मामले में इससे पहले भी दिल्ली और मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में देश की पहली महिला जासूस रजनी पंडित को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था। 

Created On :   18 Jun 2018 8:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story