दमुआ के झिरीघाट मोड़ पर बड़ा हादसा

Major accident at Jhirighat turn of Damua
दमुआ के झिरीघाट मोड़ पर बड़ा हादसा
छिन्दवाड़ा दमुआ के झिरीघाट मोड़ पर बड़ा हादसा

डिजिटल डेस्क, छिन्दवाड़ा। दमुआ। दमुआ सारणी मार्ग पर सोमवार को अलसुबह महाराष्ट्र से महादेव मेला जा रही एक कार झिरीघाट के अंधे मोड़ पर सेफ्टी वॉल से जा टकराई। इस भीषण हादसे में चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। एक बच्चे को गंभीर चोटें आई।
मिली जानकारी के अनुसार एम एच 02 बी जी 3204 स्विफ़्ट डिज़ायर कार में सवार 4 लोग महादेव मेला दर्शन करने के लिए महाराष्ट्र से महादेव मेला जा रहे थे। वे मुलताई रोड से नीमढाना होते हुए दमुआ रोड पहुंचने के बाद रास्ता भटक कर सारणी मार्ग पर पहुँच गए, जहां झिरीघाट समीप सुबह लगभग 4 बजे झिरीघाट अंधे मोड़ पर रोड किनारे सेफ्टी वॉल से जा टकराए। हादसे में चालक सहित 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलने पर एक 15 वर्षीय  बालक को सुरक्षित बाहर निकालकर दमुआ अस्पताल पहुँचाया गया। जहां उसका इलाज जारी हैं। 

गैस कटर की सहायता से शवों को निकाला बाहर
घटना स्थल पहुंचे दमुआ थाने के प्रधान आरक्षक शारदा बामने, आरक्षक राहुल मर्सकोले सहित पुलिस टीम ने  3 घंटों की कड़ी मश्क्कत के बाद गैस कटर की सहायता से शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। 

महाराष्ट्र के थे मृतक
मृतकों में चालक- तुसार झमड़े उम्र 24 वर्ष थाना आस्टि जिला वर्धा, 
अजय पिता प्रदीप घोरखेड़े उम्र 26 वर्ष निवासी जिला अमरावती एवं
दीपक पिता भाऊराव डाखोड़े उम्र 25 वर्ष निवासी आस्टि जिला वर्धा के रहने वाले थे। वहीं 15 वर्षीय बालक अजय पिता देवीदास कुड़ापे को सिर पर हल्की चोटे आई है। जिसका उपचार जारी है।

Created On :   28 Feb 2022 11:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story