कोयलांचल के सूदखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 10 आरोपी गिरफ्तार 

Major action taken against coal miners, 10 accused arrested
कोयलांचल के सूदखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 10 आरोपी गिरफ्तार 
कोयलांचल के सूदखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 10 आरोपी गिरफ्तार 

 डिजिटल डेस्क शहडोल । कोयलांचल क्षेत्र में पुलिस में सूदखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी गरीब, आदिवासी परिवारों को अपना निशाना बनाते थे और छोटे-मोटे कर्ज के रूप में नकदी अथवा उपयोग की वस्तुओं को देकर उनकी वसूली अनवरत करते थे। पुलिस ने ऐसे 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मामले की पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने इस पूरे अभियान को ऑपरेशन शंखनाद नाम दिया है। गुरुवार को एडीजी जी. जनार्दन व पुलिस  अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी।  एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी प्रभावशाली वर्ग के हैं और सूदखोदी के संगठित अपराध में संलिप्त थे। इस काम में दो तरह के गैंग सक्रिय थे। एक छोटा-मोटा ऋण देकर लोगों को आर्थिक रूप से गुलाम बना लेता था। उनके एटीएम, चेक बुक, पास बुक अपने पास रख लेते थे और खाते में शासकीय योजना या कहीं से भी राशि आती निकाल लेते। ये लोग कुछ चेक में साइन करवा के अपने पास रख लेते थे। जब कोई शिकायत करता था तो उसके खिलाफ कोर्ट से 138 का वारंट निकलवा देते थे। ऐसे में लोग इनकी शिकायत नहीं करते थे। वहीं दूसरा गैंग एलआईसी पॉलिसी का दुरुपयोग लोगों को फंसाने के लिए करता। मूल पॉलिसी अपने पास रख लेते और कुछ कागजात पर साइन करवा लेते। फिर पार्ट पेमेंट और मैच्योरिटी का पूरा पैसा इन दस्तावेजों का इस्तेमाल कर अपने खाते में ट्रांसफर करवा लेते। 
महिला ने की थी शिकायत, चार लाख से अधिक निकाल लिए  
एसपी के अनुसार पुलिस की सक्रियता की जानकारी मिलने पर 24 मार्च को रमई बैगा पिता गुमानी बैगा निवासी बंगवार कॉलोनी धनपुरी ने सूचना दी थी कि धनपुरी निवासी कालू सिंधी उर्फ अनिल जसवानी एवं राकेश गुप्ता इससे खाली चेकों में हस्ताक्षर कराकर स्वयं राशि अंकित करते हुए खाते से 4,90,000 रुपए निकाल लिए हैं। एसपी के निर्देश पर धनपुरी थाने में आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। 25 मार्च को ही सुनीता वर्मा पति स्व. अशोक वर्मा निवासी धनपुरी शिकायत दर्ज कराई कि धनपुरी निवासी मुनव्वर अली तथा जवाहर जसवानी अधिक ब्याज वसूलने के लिए हस्ताक्षर किए खाली चेक रखकर धोखाधड़ी किये हैं। पीडि़ता की रिपोर्ट पर दोनों आरोपीगणों के विरूद्ध भारतीय दंड विधान एवं मप्र ऋणियों का संरक्षण अधिनियम पंजीबद्ध किया गया। जवाहर जसवानी कोयलांचल में भाजपा का बड़ा चेहरा है। जबकि मुनव्वर अली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व धनपुरी के पूर्व नपा अध्यक्ष मुबारक मास्टर का भाई है। 
एलआईसी शाखा प्रबंधक ने धनपुरी में कराई एफआईआर  
एलआईसी बुढ़ार के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक एसके देवांगन पिता डीएस देवांगन  ने भी थाना धनपुरी में उपस्थित आकर एंलआईसी एजेंट बृजवासी अग्रवाल, उसकी पत्नी त्रिवेणी अग्रवाल एवं पुत्र अरुण अग्रवाल के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया गया कि तीनों ने बीमाधारकों से धोखाधड़ी कर कूटरचना करते हुए पॉलिसी में से लोन अथवा सरेंडर राशि प्राप्त करने तथा अवैध रूप से लाभ अर्जित करने का कृत्य किया है। तीनों अभिकर्ताओं के विरूद्ध भारतीय दण्ड विधान का अपराध पंजीबद्ध कर  कार्यवाही की जा रही है।
अमलाई में भी हुई सूदखोर की शिकायत 
थाना अमलाई में राजेश चौधरी पिता बंटी चौधरी निवासी अमराडंडी ने शिकायत दर्ज कराई कि आरेापी नारायण कचेर भारी ब्याज में रकम उधार में देकर सूदखोरी का काम करता है। अगस्त 2019 में पीडि़त ने नारायण कचेर से 50 हजार रुपए 1 वर्ष के लिए उधार लिया था। इसके बदले एक साल बाद दो लाख रूपये देने की लिखा-पढ़ी करवाया था और यूनियन बैंक की चेकबुक व एसबीआई की चेकबुक में हस्ताक्षर करवाकर अपने पास रख लिया था। दोनों बैंकों का एटीएम भी अपने पास रख लिया था। उधार का पैसा वापस करने के बाद भी नारायण ने दोनों एटीएम से साढ़े तीन लाख निकाल लिये। आरोपी अपने भतीजे लालबहादुर कचेर के माध्यम से पैसा निकलवाता था। आरोपी के विरुद्ध मप्र ऋणियों का संरक्षण अधिनियम का मामला दर्ज किया गया। 

 

Created On :   26 March 2021 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story