- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मलिक ने कहा- पांच साल का कार्यकाल...
मलिक ने कहा- पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी सरकार

By - Bhaskar Hindi |26 Nov 2021 4:34 PM IST
राणे के बायान पर पलटवार मलिक ने कहा- पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी सरकार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के अगले मार्च महीने तक महाविकास आघाड़ी सरकार गिरने के बयान पर राकांपा और कांग्रेस ने पलटवार किया है। राकांपा के प्रवक्ता तथा प्रदेश के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि राज्य में महाविकास आघाड़ी सरकार बनने के बाद विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील लगातार सरकार गिराने की भविष्यवाणी कर रहे थे लेकिन सरकार नहीं गिरी। अब राणे ने भविष्यवाणी करने की जिम्मेदारी ली है लेकिन राज्य सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। किसी के सपने से सरकारें नहीं गिरा करती है। इससे पहले शुक्रवार को सुबह राणे ने जयपुर में कहा था कि महाराष्ट्र में मार्च महीने में भाजपा की सरकार बन जाएगी।
Created On :   26 Nov 2021 10:04 PM IST
Next Story