मलिक के आरोपों की हो उच्च स्तरीय जांच, अभी तक क्यों जारी नहीं किया वीडियो 

Maliks allegations should be investigated at a high level - Mohit
मलिक के आरोपों की हो उच्च स्तरीय जांच, अभी तक क्यों जारी नहीं किया वीडियो 
मोहित भारतीय बोले मलिक के आरोपों की हो उच्च स्तरीय जांच, अभी तक क्यों जारी नहीं किया वीडियो 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पर लगातार आरोप पर लगा रहे महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक पर हमला बोलते हुए पूर्व भाजपा नेता मोहित भारतीय ने मलिक पर अपने दामाद को बचाने के लिए अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। मोहित भारतीय ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मांग की है कि नवाब मलिक द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोपों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और उस जांच में जो भी दोषी पाया जाए उसके खिलाफ कानूनी कर्रवाई हो, अन्यथा झूठा आरोप लगाने वाले नवाब मलिक को मंत्रिमंडल से तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि पिछले दिनों मलिक ने एनसीबी पर आरोप लगाया था कि क्रूज ड्रग्स पार्टी में पकड़े गए मोहित के साले को छोड दिया गया। इसको लेकर मोहित ने मलिक को 100 करोड़ के मानहानि के मुकदमे को लेकर नोटिस भेजा है।  

भारतीय ने कहा कि 11 अक्टूबर को नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिना सच्चाई का पता किए राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनसीबी पर पक्षपात करने का आरोप लगा दिया और ड्रग मामले में मेरा और मेरे साले ऋषभ का नाम भी घसीट लिया। मंगलवार को उन्होंने एक और आरोप लगाया कि मेरी एनीसीबी के जांच अधिकारी समीर वानखेडे के साथ कोई बैठक हुई और उन्होंने उस मीटिंग का वीडियो दो दिन में जारी करने का दावा किया। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि तीन दिन बीत गए लेकिन अभी तक उन्होंने न तो कोई वीडियो अथवा कोई कॉल रिकॉर्ड जारी किया है और न ही अपने आरोपों के समर्थन में कोई सबूत ही पेश किया है।

भारतीय ने कहा कि जब से नवाब मलिक का दामाद समीर खान ड्रग्स के सेवन करने, ड्रग्स को रखने और ड्रग्स का कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, तब से मलिक एनसीबी को लेकर बुरी तरह पूर्वाग्रहित हो गए हैं और अपने पद की गरिमा की परवाह किए बिना आए दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला कर जांच एजेंसी एनसीबी पर ओछे, मनगढ़ंत, आधारहीन और झूठे आरोप लगा रहे हैं। नवाब मलिक अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए न केवल गरिमामयी मंत्रिपद का दुरुपयोग कर रहे हैं बल्कि वह एनसीपी ऑफिस का भी दुरुपयोग कर रहे हैं।


 

Created On :   14 Oct 2021 10:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story