बोले - नागपुर सत्र में गोसावी और बीजेपी की सांठगांठ का करूंगा भांडाफोड़

Maliks big claim - said - I will expose the nexus of Gosavi and BJP in Nagpur session
बोले - नागपुर सत्र में गोसावी और बीजेपी की सांठगांठ का करूंगा भांडाफोड़
मलिक का बड़ा दावा बोले - नागपुर सत्र में गोसावी और बीजेपी की सांठगांठ का करूंगा भांडाफोड़

डिजिटल डेस्क,मुंबई। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मलिक ने कहा कि वे आगामी शीत सत्र के दौरान सदन में भाजपा नेताओं और केपी गोसावी की सांठगांठ का खुलासा करेंगे। मलिक ने कहा कि गोसावी और भाजपा के एक नेता की पार्टनरशिप है। भाजपा नेता की पत्नी भी एक कंपनी में हिस्सेदार है। मैं अभी कोई नाम नहीं ले रहा हूं। मैं विधानसभा में इसका खुलासा करूंगा। गौरतलब है कि गोसावी क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में एनसीबी का पंच (गवाह) है।  

Created On :   29 Oct 2021 9:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story