- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मलखंभ खिलाड़ी दीपक और हिमानी को...
मलखंभ खिलाड़ी दीपक और हिमानी को मिलेगी सरकारी नौकरी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मलखंभ विश्वकप में विजयी कुमार दीपक शिंदे और अर्जुन पुरस्कार विजेता कुमारी हिमानी परब को सरकारी नौकरी में शामिल करने के लिए राज्य सरकार सकारात्मक फैसला करेगी। विधान परिषद में प्रदेश के खेल मंत्री सुनील केदार ने यह आश्वासन दिया। केदार ने कहा कि राज्य सरकार अगले दो महीने में नई खेल नीति बना लेगी। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ियों को सीधे सरकारी सेवा में शामिल करने का प्रावधान होगा। फिलहाल मलखंभ समेत विभिन्न खेलों में पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों को 5 प्रतिशत आरक्षण के तहत सरकारी नौकरी मिलती है। लेकिन नई खेल नीति लागू होने पर खिलाड़ियों को सीधे सरकारी नौकरी मिल सकेगी। सोमवार को सदन में भाजपा सदस्य भाई गिरकर ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए मलखंभ खिलाड़ी दीपक और हिमानी को सरकारी सेवा में नियुक्त करने का मुद्दा उठाया। गिरकर ने कहा कि पुरस्कार जीतने के बावजूद दोनों खिलाड़ियों को सरकार ने सम्मानित नहीं किया है। इसके जवाब में प्रदेश की खेल राज्य मंत्री आदिती तटकरे ने कहा कि सरकार की ओर से दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। आदिती ने कहा कि खेल विभाग ने एक प्रस्ताव तैयार किया है। जिसके जरिए यदि किसी खिलाड़ी को सरकारी नौकरी में शामिल किया जाता है तो उनकी नियुक्ति खेल विभाग में ही जाएगी। ताकि खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण मिल सके।
Created On :   14 March 2022 10:51 PM IST