नकली पुलिस बनकर प्लास्टिक की थैली के नाम पर महिला दुकानदार से ठगे 63 हजार

Man cheated with a women shopkeeper by becoming fake police
नकली पुलिस बनकर प्लास्टिक की थैली के नाम पर महिला दुकानदार से ठगे 63 हजार
नकली पुलिस बनकर प्लास्टिक की थैली के नाम पर महिला दुकानदार से ठगे 63 हजार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्लास्टिक के इस्तेमाल पर धौंस दिखाकर एक शख्स ने खुद को पुलिसवाला बताया और महिला दुकानदार को 63 हजार रुपए का चूना लगा दिया। मामले में पुलिस ने दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। राज्य सरकार ने फिलहाल प्लास्टिक के इस्तेमाल पर कुछ दिनों जुर्माना न वसूलने का ऐलान किया है लेकिन जानकारी के अभाव में आम लोग इस तरह ठगी के शिकार हो रहे हैं।

खुद को पुलिसवाला बताकर ले लिए गहने और नकदी 
मामले में विंदू सिंह (54) नाम की महिला दुकानदार ने ठाणे जिले के कोलसेवाडी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। विंदू ने पुलिस को बताया कि वे कल्याण के शंकर पावसे रोड परिसर में स्थित साईकुंज अपार्टमेंट में उनकी दुकान है। शुक्रवार रात 10 बजे के करीब वे दुकान में बैठी थी तभी एक व्यक्ति ऑटोरिक्शा से वहां पहुंचा। उस शख्स ने विंदू से खारी और बिस्किट के पैकेट मांगे। विंदू ने दोनों सामान प्लास्टिक की थैली में दे दिए। लेकिन उस शख्स ने खुद को पुलिसवाला बताते हुए सवाल किया कि प्लास्टिक पर पाबंदी लगने के बावजूद आप इसका इस्तेमाल कैसे कर रहीं हैं।

आरोपी विंदू पर कार्रवाई की धमकी देने लगा। इसके बाद कार्रवाई से बचाने के नाम पर आरोपी विंदू की दुकान में मौजूद नकदी तो ली ही उन्होंने जो गहने पहने थे वह भी ले लिए। आरोपी के फरार होने के बाद विंदू को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने कोलसेवाडी पुलिस स्टेशन पहुंचकर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी के साथ-साथ उसके साथ आए ऑटोरिक्शा चालक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Created On :   6 May 2018 8:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story