- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 915 करोड़ मामले में एग्रो कंपनी के...
915 करोड़ मामले में एग्रो कंपनी के प्रबंध निदेशक गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 915 करोड़ रुपए के मनी लांड्रिंग मामले में मुंबई स्थित अशर एग्रो के प्रबंध निदेशक विनोद चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को ईडी ने जानकारी दी कि पूछताछ में सहयोग न करने के चलते चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया गया। 18 सितंबर को कोर्ट में पेशी के बाद उसे पांच दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया गया है। आरोप है कि समूह ने बैंकों से कर्ज लेकर फर्जी कंपनियों की मदद से पैसे विदेश भेज दिए। अशर एग्रो लिमिटेड दीवान हाऊसिंग फाइनांस कार्पोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) से कथित फर्जी लेन देन के मामले में भी शामिल है। जनवरी 2019 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अशर एग्रो लिमिटेड के अधिकारियों के विनोद चतुर्वेदी, मनोज पाठक और दूसरे आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
इसी एफआईआर के आधार पर ईडी ने भी मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। आरोप है कि अशर एग्रो ने बैंकों से 915 करोड़ 65 लाख रुपए कर्ज लेकर पैसे अवैध रुप से विदेश भेज दिए। छानबीन में यह भी खुलासा हुआ कि 15 फर्जी कंपनियों से लेन देन दिखाकर पैसे विदेश भेजे गए। आरोप है कि अशर एग्रो पहले से ही सीबीआई और ईडी जैसी जांच एजेंसियों का सामना कर रहे डीएचएफएल के साथ भी फर्जी लेन देन किया था। मामले में ईडी ने चतुर्वेदी से पूछताछ की, तो उन्होंने कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया जिसके बाद जांच एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
Created On :   20 Sept 2021 7:56 PM IST