मंदाकिनी खडसे की अंतरिम राहत बढ़ी

Mandakini Khadses interim relief extended
मंदाकिनी खडसे की अंतरिम राहत बढ़ी
जमीन घोटाला मामला मंदाकिनी खडसे की अंतरिम राहत बढ़ी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भोसरी जमीन घोटाले से जुड़े मनी लांडरिंग मामले में पूर्व राजस्व मंत्री और राकांपा नेता एकनाथ खडसे की पत्नी मंदाकिनी खडसे की अंतरिम राहत 14 मार्च तक बढ़ गई है। इसी दिन मामले की अगली सुनवाई होगी। इससे पहले अदालत ने ईडी को मामले में मंदाकिनी को गिरफ्तार न करने के निर्देश दिए थे साथ ही मंदाकिनी को जांच एजेंसी से सहयोग करने को कहा था। मामले में समन के बावजूद हाजिर न होने पर मंदाकिनी के खिलाफ पीएमएलए अदालत ने गैरजमानती वारंट जारी किया था। जिसके बाद राहत के लिए उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मामले में खडसे दंपति के साथ उनके दामाद गिरीश चौधरी भी जांच के घेरे में हैं। खडसे दंपति से ईडी पूछताछ कर चुकी है जबकि चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि भाजपा सरकार में राजस्व मंत्री रहते खडसे ने अपने पद का दुरुपयोग कर जमीन अपने परिवार के नाम करा ली थी।    

Created On :   17 Feb 2022 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story