यूपी- पश्चिम बंगाल से महाराष्ट्र आने वालों को निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी

Mandatory for travelers coming to Maharashtra from UP and West Bengal to bring a negative report of Corona
यूपी- पश्चिम बंगाल से महाराष्ट्र आने वालों को निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी
यूपी- पश्चिम बंगाल से महाराष्ट्र आने वालों को निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से रेलवे के जरिए महाराष्ट्र में आने वाले यात्रियों को अब कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा। यह रिपोर्ट 48 घंटे भीतर की होनी चाहिए। राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल को संवेदनशील उत्पत्ति के स्थान घोषित किया है। सरकार ने ब्रेक द चेन के तहत इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। इससे पहले सरकार ने छह प्रदेशों को संवेदनशील स्थान घोषित किया था। इसमें गुजरात, राजस्थान, केरल, गोवा, और दिल्ली-एनसीआर का समावेश था। संवेदनशील प्रदेशों की सूची में अब उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल को भी शामिल किया गया है।

आदेश के अनुसार सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए यह निर्णय लिया है। इससे इन प्रदेशों से आने वाले बिना लक्षण अथवा पृथकवास में न भेजने की आवश्यकता वाले यात्रियों को हाथ पर 15 दिनों का होम क्वोरेंटाइन की मुहर लगाई जाएगी। कोरोना की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अथवा एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव आने वाले लोगों के हाथ पर भी होम क्वोरेंटाइन की मुहर लगाई जाएगी। होम क्वोरेंटाइन के मुहर वाले व्यक्ति चिकित्सीय आपातकालीन स्थिति को छोड़कर अन्य कामों के लिए घर के बाहर घुमते नजर आए तो एक हजार रुपए दंड़ वसूला जाएगा। साथ ही उस व्यक्ति को संस्थात्मक पृथकवास में भेज दिया जाएगा। 

Created On :   2 May 2021 1:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story