- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- प्राणघातक हमले में गंभीर रूप से...
प्राणघातक हमले में गंभीर रूप से घायल मनोज पाण्डेय की मौत
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इटवां खास ग्राम में बीते ८ अगस्त को पुरानी रंजिश विवाद के चलते लाठी डंडे से आरोपीगणों द्वारा स्थानीय पाण्डेय परिवार के सदस्यों के ऊपर जानलेवा हमला किया गया था। हमलेे में गंभीर रूप से घायल ५० वर्षीय मनोज पाण्डेय सुरेन्द्र पाण्डेय, रोहित पाण्डेय सहित बचाने पहँुचे घनश्याम पाण्डेय और अन्य महिलाओं को पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर उपचार के लिए पन्ना चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।घायल मनोज पाण्डेय,सुरेन्द्र पाण्डेय रोहित पाण्डेय की हलात गंभीर होने पर उन्हे रीवा मेडिकल कालेज उपचार के लिए भेजा गया। गंभीर रूप से घायल मनोज पाण्डेय का आज रीवा मेडिकल कालेज में निधन हो गया ओैर उनके शव को रीवा से उनके गांव इटवां खास अंतिम संस्कार के लिए लाया गया। थाना प्रभारी बृजपुर बखत सिंह ने बताया कि ८ अगस्त को घटित हुई घटना पर आरोपीगणों सोम यादव,ऋषिकेश यादव,अमन यादव,अंकित यादव तथा एक अन्य नाबालिक विधि विरूध कार्य करने वाले के विरूद्ध हत्या के प्रयास के सहित अन्य धाराओं केे अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। घटना के बाद पुलिस द्वारा तत्परता के साथ कार्यवाही करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की और घटना के अगले दिन तीन आरोपियों अमन,अंकित,विश्राम यादव को २४ घन्टे के अंदर पुलिस टीम गिरफ्तार करने में सफल रही तथा दो आरोपियों की तलाश को लेकर टीमों द्वारा अलग-अलग छापामार कार्यवाही करते हुए तलाशी की गर्ई। जिसके फलस्वरूप दो आरोपियों सोम यादव तथा ऋषिकेश यादव को भी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार करने मेंं सफलता प्राप्त हुई। घटना वारदात में शामिल विधि विरूद्ध कार्य करने वाले किशोर बालक के विरूद्ध जेजे एक्क्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय के आदेश पर बाल संप्रेक्षण छतपुर भेजा जा चुका हेै। पुलिस अधिक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारियों निर्देशन में टीम द्वारा पूरी कार्यवाही की गई। जिसमें थाना प्रभारी बृजपुर बखत सिंह के साथ चौकी प्रभारी पहाड़ीखेरा गिरजा शंकर वाजपेयी,एएसआई राकेश सिंह बघेल,प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा,राजेश कुमार,आरक्षक विनय सुधीर तथा हमराही स्टाफ भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। थाना प्रभारी बृजपुर ने बताया कि प्रकरण की केश डायरी प्राप्त होने पर संबंधित प्रकरण में आरोपीगणों के विरूद्ध हत्या की धारा का इजाफा किये जाने की कार्यवाही की जायें।
Created On :   13 Aug 2022 4:01 PM IST