कठौतिया के स्कूल में समय से नहीं आते शिक्षक, आक्रोशित छात्रों ने स्कूल में जड़ दिया ताला

Many angry students imposed lock on the main gate of the school
कठौतिया के स्कूल में समय से नहीं आते शिक्षक, आक्रोशित छात्रों ने स्कूल में जड़ दिया ताला
कठौतिया के स्कूल में समय से नहीं आते शिक्षक, आक्रोशित छात्रों ने स्कूल में जड़ दिया ताला

डिजिटल डेस्क, शहडोल/सिरौंजा। विकासखण्ड सोहागपुर के संकुल खैरहा अंतर्गत ग्राम पंचायत कठौतिया के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में विद्यार्थियों ने गुरुवार को ताला जड़ दिया। छात्र इस बात को लेकर आक्रोशित हैं कि स्कूल में पहले से ही शिक्षक कम हैं, ऊपर से समय पर नहीं आते। विषयवार पढ़ाई नहीं हो पा रही है। समस्या को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अब स्कूली छात्रों की जिद है कि जब तक समस्या दूर नहीं हो जाती स्कूल नहीं खुलने देंगे।

कठौतिया स्कूल में कक्षा 10 से लेकर 12वीं तक 250 से अधिक छात्र-छात्रांए अध्ययनरत हैं। स्कूल में मात्र 3 नियमित शिक्षक हैं। ऐसे में विषयवार पढ़ाई बिलकुल भी नहीं हो पाती। छात्रों ने बताया कि केमेस्ट्री और इंग्लिश के टीचर तो हैं ही नहीं। स्कूल में लैब तक की व्यवस्था नहीं है। खेल गतिविधियों का संचालन भी नहीं किया जाता। शैक्षणिक समस्या को लेकर संस्था प्राचार्य भी गंभीर नहीं है। जिसके चलते मौजूदा शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आते। रोज-रोज की समस्या से परेशान होकर छात्रों ने गुरुवार की सुबह स्कूल के मेन गेट पर ताला जड़ दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे।

जानकारी होने पर संकुल खैरहा प्रभारी रमाकांत मिश्रा स्कूल पहुंचे, जिन्होंने छात्रों को समझाने का प्रयास किया। आरोप हैं कि उन्होंने छात्रों से ठीक ढंग से बात नहीं की। छात्र इस मांग पर अड़े हुए हैं कि विभाग के अधिकारी स्कूल आएं या फिर कलेक्टर मैडम। तभी स्कूल का संचालन होने दिया जाएगा।

इनका कहना है
सूचना मिलने के बाद मैं स्कूल गया था। कठौतिया के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में 4 अतिथि शिक्षकों की ऑन लाइन भर्ती प्रक्रिया हो चुकी है। रिक्त पदों पर ऑफ लाइन भर्ती की प्रक्रिया होनी है। कुछ ही दिनों में पद पूर्ति हो जाएगी। आज के बारे में प्रतिवेदन एसी को भेज दिया है।
रमाकांत मिश्रा, संकुल प्रभारी खैरहा

Created On :   24 Aug 2018 2:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story