- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Many candidates got less than NOTA votes, 121 seized bail
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर जिले के कई उम्मीदवारों को नोटा से भी कम मिले वोट, 121 की हुई जमानत जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले की 12 विधानसभा सीटों के लिए चुनावी मैदान में उतरे 146 में से 121 प्रत्याशी जमानत भी नहीं बचा सके। जिले में भाजपा को 6, कांग्रेस को 4, राकांपा को 1 व एक सीट निर्दलीय को मिली है। दूसरे नंबर पर रहे सभी प्रत्याशियांे की जमानत बच गई है। सिर्फ रामटेक में तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के उदयसिंह यादव जमानत बचाने में सफल रहे। कई उम्मीदवारों को तो नोटा से भी कम वोट मिले। कुल पोलिंग (वोट पड़े) के छठवें हिस्से के वोट लेने पर जमानत बच जाती है। सबसे ज्यादा 20 प्रत्याशी दक्षिण-पश्चिम से मैदान में थे। कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़े करनेवाली एमआईएम व बसपा के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।
शहर में स्थिति
दक्षिण-पश्चिम से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 1 लाख 9 हजार 237 वोट लेकर जीत गए। यहां दूसरे नंबर पर कांग्रेस के डा. आशीष देशमुख रहे। बाकी बचे 18 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।
दक्षिण नागपुर में हुए कांटे के मुकाबले में भाजपा के मोहन मते 4 हजार से ज्यादा वोटों से जीत गए। मते को 84339 व कांग्रेस के गिरीश पांडव को 80326 वोट मिले। प्रमोद मानमोडे, पार्षद किशोर कुमेरिया, पार्षद सतीश होले समेत 15 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।
पूर्व नागपुर से भाजपा के कृष्णा खोपड़े को 103992 वोट मिले। कांग्रेस के पुरुषोत्तम हजारे 79975 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहे। बाकी 6 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई।
उत्तर नागपुर में कांग्रेस के डा. नितीन राऊत ने वर्तमान विधायक डा. मिलिंद माने को पराजित किया। राऊत को 86821 व माने को 66127 वोट मिले। बसपा के सुरेश साखरे को 23333 वोट मिले। साखरे समेत 12 प्रत्याशी जमानत नहीं बचा सके।
मध्य नागपुर में हुए उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले में भाजपा के विकास कुंभारे 3741 वोटों से विजयी हुए। कांग्रेस प्रत्याशी बंटी शेलके को 71409 वोट मिले। बाकी बचे 11 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।
पश्चिम नागपुर से कांग्रेस प्रत्याशी विकास ठाकरे ने दो बार विधायक रहे सुधाकर देशमुख को पटकनी दी। ठाकरे को 83252 व देशमुख को 76885 वोट मिले। शेष 10 उम्मीदवारों का डिपाजिट जब्त हो गया।
ग्रामीण की स्थिति
रामटेक से निर्दलीय प्रत्याशी एड. आशीष जायस्वाल की जीत हुई। भाजपा के मौजूदा विधायक मल्लिकार्जुन रेड्डी व कांग्रेस के उदयसिंह यादव दूसरे व तीसरे नंबर पर रहे। जायस्वाल को 67419 वोट मिले। रेड्डी को 43006 व यादव को 32497 वोट मिले आैर दोनों की जमानत बच गई। 6 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई।
उमरेड में कांग्रेस के राजू पारवे ने भाजपा के मौजूदा विधायक सुधीर पारवे को पराजित किया। दोनों को क्रमश: 91968 व 73939 वोट मिले। बसपा के संदीप मेश्राम समेत 8 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।
हिंगना में भाजपा प्रत्याशी विधायक समीर मेघे ने राकांपा प्रत्याशी पूर्व विधायक विजय घाेड़मारे को परास्त किया। शेष 10 उम्मीदवार जमानत नहीं बचा सके।
कामठी में हुई कड़ी टक्कर में भाजपा के टेकचंद सावरकर ने कांग्रेस के सुरेश भोयर को हरा दिया। बसपा व एमआईएम ने भोयर की जीत हार में बदल दी। बसपा, एमआईएम समेत 10 प्रत्याशियों का डिपाजिट जब्त हो गया।
काटोल से राकांपा प्रत्याशी अनिल देशमुख ने भाजपा के चरणसिंह ठाकुर को हरा दिया। शेष 8 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई।
-सावनेर से कांग्रेस के मौजूदा विधायक सुनील केदार ने भाजपा के डा. राजीव पोतदार पर जीत हासिल की। केदार को 113184 व पोतदार को 86893 वोट मिले। शेष 6 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई।
क्लोजिंग बेल: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार,सेंसेक्स-निफ्टी मामूली फिसले
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (23 मई 2022, सोमवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 37.78 अंक यानी कि 0.07% टूटकर 54,288.61 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 51.50 अंक यानी कि 0.32% की गिरावट के साथ 16,214.70 पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी ने 28.80 अंक गिरकर 34247.60 पर समाप्ति दी। क्षेत्र विशेष में निफ्टी ऑटो तथा निफ्टी आईटी में क्रमशः 1.84 तथा 1 प्रतिशत की बढ़त रही। निफ्टी मेटल सर्वाधिक 8.14 प्रतिशत गिरा। निफ्टी कमोडिटी तथा निफ्टी पीएसई में क्रमशः 2 प्रतिशत की गिरावट रही। वैश्विक बाजारों में किसी प्रकार का कोई साफ रुख नहीं दिखा एवं सपाट ही ट्रेड करने की प्रवृति दिखी। निफ्टी के शेयरों में एमएंडएम, मारुति, हिन्द लिवर में सर्वाधिक तेजी रही। जेएसडब्लू स्टील,टाटा स्टील,देवीज लैब में सबसे अधिक गिरावट रही। इंडिया विक्स 23.40 पर बंद हुआ जो मई महीने के कटान के दिन तक तेजी मंदी दोनो दिशा में उतार चढ़ाव का संकेत देता है।
तेजी मंदी के किसी साफ रुख के लिए निवेशक कंपनियों के अंतिम चरण के वित्तीय परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। तकनीकी रूप से निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर बियरिश कैंडलस्टिक बनाया है। बुल अभी भी फंसे हुए हैं क्योंकि पिछले सप्ताह से किसी भी लगातार दिन सूचकांक हरा बंद नहीं हुआ है। ऑवरली चार्ट पर निफ्टी ने ट्रिपल टॉप बनाया है जो आनेवाले दिनों में कमजोरी का संकेत दे रहा है। यदि निफ्टी 16400 के ऊपर बंद होता है तब मंदी की धारणा बदल सकती है।
आरएसआई जैसे संकेतक अभी भी ओवेरसोल्ड क्षेत्र में हैं एवं एमएसीडी भी कमजोरी का संकेत दे रहे हैं। मई माह में एफआईआई लगभग 44102 करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं जबकि डीआईआई ने 36208 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।निफ्टी का सपोर्ट 16000 तथा फिर 15850 पर है।निकट अवधि में 16500 तात्कालिक अवरोध हो सकता है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33500 तथा अवरोध 35200 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 289 अंक की बढ़त के साथ 54,615 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 78 अंक की तेजी के साथ 16,344 के स्तर पर खुला था।
ओम मेहरा
रिसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: हरियाणा : भाजपा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया
दैनिक भास्कर हिंदी: मिशन 2022 से पहले भाजपा को आईना दिखा गए उपचुनाव परिणाम
दैनिक भास्कर हिंदी: हरियाणा के नतीजे देख, झारखंड में भाजपा अलर्ट मोड में
दैनिक भास्कर हिंदी: बीजेपी के साथ निर्दलीय गोपाल कांडा, बोले- मेरी रगों में बहता है RSS का खून
दैनिक भास्कर हिंदी: भाजपा ने हरियाणा में सरकार बनाने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए