- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- लोकसभा चुनाव में कई नेताओं ने लगाई...
लोकसभा चुनाव में कई नेताओं ने लगाई जीत की हैट्रिक, पांचवी बार संसद पहुंचे दानवे-भावना गवली
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के तीन उम्मीदवारों ने जीत की हैट्रिक लगाई है। बारामती सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस की उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने लगातार तीसरी बार लोकसभा का चुनाव जीता है। सुप्रिया ने साल 2009 और साल 2014 में लोकसभा चुनाव जीता था। सातारा सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रत्याशी छत्रपति उदयनराजे भोसले भी तीसरी बार सांसद बने हैं। भोसले ने शिवसेना के उम्मीदवार नरेंद्र पाटील को मात दी है।
दूसरी ओर अकोला सीट से भाजपा उम्मीदवार संजय धोत्रे चौथी बार सांसद बने हैं। उन्होंने वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवार प्रकाश आंबेडकर को हराया है। धोत्रे साल साल 2004, साल 2009 और साल 2014 के लोकसभा चुनाव में संसद के लिए चुने जा चुके हैं।
यवतमाल- वाशिम सीट से शिवसेना उम्मीदवार भावना गवली अकेली ऐसी महिला हैं जो लगातार पांचवी बार सांसद बनी हैं। भावना साल 1999 में पहली बार सांसद बनीं। इसके बाद साल 2004, साल 2009 और साल 2014 का भी चुनाव जीता था। उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार माणिकराव ठाकरे को पराजित किया है।
इस बार संसद में महाराष्ट्र से सबसे वरिष्ठ सांसदों में भाजपा के जालना से सांसद रावसाहब दानवे और यवतमाल-वाशिम सीट से शिवसेना सांसद भावना गवली का नाम शामिल होगा। दानवे पांचवीं बार लोकसभा का चुनाव जीते हैं। दानवे ने कांग्रेस के उम्मीदवार विलास अवताडे को हराया है। वे साल 1999, साल 2004, साल 2009 और साल 2014 के चुनाव में निर्वाचित हो चुके हैं।
भोसले साल 2009 और साल 2014 के चुनाव में भी जीते थे। बुलढाणा सीट से शिवसेना उम्मीदवार प्रतापराव जाधव भी लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है। जाधव साल 2009 और साल 2014 में सांसद चुने गए थे। जाधव ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. राजेंद्र शिंगणे को हराया है।
Created On :   24 May 2019 8:58 PM IST