- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बिलासपुर-भोपाल सहित कई यात्री...
बिलासपुर-भोपाल सहित कई यात्री ट्रेनें रद्द
डिजिटल डेस्क शहडोल रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रुपौंद-झलवारा सेक्शन को तीसरी लाइन से जोडऩे का कार्य 6 फरवरी से 13 फरवरी तक किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा। बिलासपुर मंडल से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 9 एवं १० फरवरी को कमलापति हबीबगंज सांतरागाछी एक्सप्रेस अप डाउन, 5 एवं 12 फरवरी तथा 6 एवं 13 फरवरी को शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस अप डाउन तथा 5 से 13 फरवरी और 5 से 12 फरवरी तक भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस अप डाउन रद्द रहेगी। इसी प्रकार 6, 8 व 13 फरवरी तथा 7, 9 व 14 फरवरी को कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस अप डाउन, 10 फरवरी व 6 फरवरी एवं 13 फरवरी को पुरी-वलसाड एक्सप्रेस अप डाउन, 4 व 8 फरवरी एवं 11 फरवरी तथा 5, 9 एवं 12 फरवरी को निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस अप डाउन रद्द रहेगी। 4, 9 एवं 11 फरवरी व 6, 11 एवं 13 फरवरी को नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस अप डाउन, 6 एवं 13 फरवरी व 9 एवं 16 फरवरी को पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस अप डाउन तथा 8 फरवरी व 10 फरवरी को जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस अप डाउन दोनों रद्द रहेंगी। इसके अलावा 5 से 13 फरवरी तक गाड़ी संख्या 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल चंदियारोड़ स्टेशन में समाप्त तथा चंदियारोड़ स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथा चंदियारोड़-कटनी-चंदियारोड़ के मध्य रद्द रहेगी।
Created On :   5 Feb 2022 3:38 PM IST