उदयनराजे पर आंबेडकर की आपत्तिजनक टिप्पणी से मराठा समाज नाराज

Maratha community angry over Ambedkars objectionable remarks on Udayanraj
उदयनराजे पर आंबेडकर की आपत्तिजनक टिप्पणी से मराठा समाज नाराज
उदयनराजे पर आंबेडकर की आपत्तिजनक टिप्पणी से मराठा समाज नाराज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने भाजपा सांसद छत्रपति उदयनराजे भोसले पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। आंबेडकर की टिप्पणी पर मराठा समाज में नाराजगी देखी जा रही है। गुरुवार को पुणे में पत्रकारों से बातचीत में आंबेडकर ने छत्रपति उदयनराजे का नाम लिए बैगर कहा कि जिस आदमी को संविधान मालूम नहीं है और जो कहता है कि मराठा समाज को आरक्षण नहीं मिलता है तो सभी लोगों का आरक्षण रद्द कर दिया जाए। ऐसे व्यक्ति को भाजपा ने राज्यसभा में कैसे भेजा? प्रदेश के गृह राज्य मंत्री शभूंराज देसाई ने कहा कि आंबेडकर ने  छत्रपति उदयनराजे को लेकर जो टिप्पणी की है वह निंदनीय है। हम ऐसी टिप्पणी सहन नहीं कर सकते। हम लोग छत्रपति उदयनराजे को अपना आदर्श मानते हैं। सतारा गद्दी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।

आंबेडकर ने कहा कि राज्यसभा सांसद छत्रपति संभाजीराजे ने आरक्षण के पक्ष में भूमिका ली है लेकिन वे आरक्षण को छोड़कर दूसरी बातों पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। आंबेडकर ने मराठा आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेशदादा पाटील की ओर से 10 अक्टूबर को बुलाए गए महाराष्ट्र बंद का समर्थन किया। आंबेडकर ने कहा कि हमने इस बात पर पाटील का समर्थन किया है कि वे मराठा समाज के लिए ओबीसी कोटे से आरक्षण नहीं मांगेंगे। इसके बाद पाटील ने कहा कि आंबेडकर ने महाराष्ट्र बंद को समर्थन किया है। इसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूं लेकिन उन्होंने छत्रपति उदयनराजे के लिए जो शब्द प्रयोग किया है उससे हम सहमत नहीं है।
 

Created On :   8 Oct 2020 4:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story