बढ़ रही है समुद्री शक्ति : स्कॉर्पीन क्लास की चौथी पनडुब्बी आइएनएस वेला लॉन्च

Marine power is increasing: Scorpion Class IV submarine INS Vela launch
बढ़ रही है समुद्री शक्ति : स्कॉर्पीन क्लास की चौथी पनडुब्बी आइएनएस वेला लॉन्च
बढ़ रही है समुद्री शक्ति : स्कॉर्पीन क्लास की चौथी पनडुब्बी आइएनएस वेला लॉन्च

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय नौसेना ने सोमवार को चौथी स्कॉर्पियन क्लास सबनरीन (पनडुब्बी) वेला का जलावतरण कर दिया। वेला को मुंबई स्थित मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिडेट (एमडीएल) द्वारा बनाया गया है। हालांकि अभी यह ट्रायल लांच है और पनडुब्बी का अगले कुछ दिनों तक सतह पर और पानी के भीतर परीक्षण होगा जिसके बाद इसे नौसेना के रक्षा बेडे में शामिल किया जाएगा। फ्रांस की नेवल ग्रुप कंपनी (सीडीएनएस) के साथ हुए करार के तहत भारत में कुछ छह पनडुब्बियां बनाई जा रहीं हैं यह उसी का हिस्सा है।

Created On :   6 May 2019 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story