गणतंत्र दिवस से मुंबई में रातभर खुले रहेंगे बाजार, भाजपा कर रही विरोध 

Markets will be open overnight in Mumbai from Republic Day
गणतंत्र दिवस से मुंबई में रातभर खुले रहेंगे बाजार, भाजपा कर रही विरोध 
गणतंत्र दिवस से मुंबई में रातभर खुले रहेंगे बाजार, भाजपा कर रही विरोध 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे का सपना साकार हो गया है। गणतंत्र दिवस से महानगर के मॉल-रेस्टोरेंट और होटल आदि रातभर खुले रहेंगे। होटल-रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने इस फैसले का स्वागत किया है पर भाजपा ने निवासी इलाकों में इस फैसले को लागू करने पर एतराज जताया है। शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता विधायक आशिष शेलार ने कहा कि मुंबई में होटल, बार, पब 24 घंटे शुरु रखने का फैसला लिया गया है। इस बारे में नियमावली क्या होगी, वह सामने आनी चाहिए। लेकिन निवासी क्षेत्र में होटल-पब 24 घंटे शुरु रखने से यदि लोगों की शांति भंग होगी तो हम इसका कड़ा विरोध करेंगे।

होटल-रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने कहा, इससे बढ़ेगा पर्यटन 

दूसरी ओर होटल व रेस्टोरेंट एसोसिएशन आफ वेस्टर्न इंडिया ने इस फैसले का स्वागत किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरुबक्श सिंह कोहली ने कहा कि इसको लेकर बुलाई गई बैठक में होटल-रेस्टोरेंट से जुड़े प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया था। राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में हुई बैठक में इस बाबत फैसला लिया गया। इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुंबई को ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने के लिए दो वर्षों से हम यह मांग कर रहे थे। हमें खुशी है कि युवा पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने हमारी मांग मानी। श्री कोहली ने कहा कि महाराष्ट्र दूसरे शहर भी इस फैसले पर अमल कर सकते हैं।    
  

Created On :   17 Jan 2020 2:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story