एमआईडीसी में केमिकल कंपनी में भीषण आग- चपेट में आईं आठ कंपनियां

Massive fire at Chemical Company in Navi Mumbai MIDC - Eight companies caught in the grip
एमआईडीसी में केमिकल कंपनी में भीषण आग- चपेट में आईं आठ कंपनियां
नई मुंबई एमआईडीसी में केमिकल कंपनी में भीषण आग- चपेट में आईं आठ कंपनियां

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  नई मुंबई के पावणे एमआईडीसी इलाके में स्थित एक केमिकल कंपनी ने शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते आसपास स्थित आठ कंपनियों को अपनी चपेट में ले लिया। वेस्ट कोस्ट पॉलीकेम प्रायवेट लिमिटेड नाम की कंपनी से आग की शुरुआत हुई और केमिकल के चलते हो रहे विस्फोटों से आग दूसरी कंपनियों में फैल गई। आग में चार कर्मचारी फंस गए थे जिनमें से तीन को तक सुरक्षित निकाल लिया गया था। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने की कोशिशें जारी थीं। 

 

Created On :   6 May 2022 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story