- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मैच फिक्सिंग: क्रिकेटर हिकेन शाह को...
मैच फिक्सिंग: क्रिकेटर हिकेन शाह को HC से नहीं मिली राहत, BCCI ने किया था बैन

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने भ्रष्टाचार व मैच फिक्सिंग के आरोपों के चलते निलंबित किए मुंबई के क्रिकेटर हिकेन शाह को राहत देने से इंकार कर दिया है। अदालत ने उन पर बोर्ड आफ कंट्रोल फार क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) द्वारा पांच साल के लिए लगाए गए प्रतिबंध के आदेश में हस्तक्षेप करने से मना कर दिया है।
नहीं मिली हिकेन शाह को राहत
हस्तक्षेप करने से मना कर दिया है। न्यायमूर्ति आरएम बोर्ड व न्यायमूर्ति राजेश केतकर की खंडपीठ ने हिकेन शाह की याचिका को खारिज करते हुए यह फैसला सुनाया। याचिका में शाह ने BCCI की ओर से 18 जनवरी 2016 को जारी किए गए निलंबन के आदेश पर आपत्ति जताई थी।
शाह ने आरोपों का किया था खंडन
राजस्थान रायल के लिए IPL मैच खेल चुके शाह ने याचिका में खुद पर लगे आरोपों का खंडन किया था और कहा था कि बीसीसीआई ने मेरा पक्ष सुने बगैर ही याचिका में उल्लेखित तथ्यों पर गौर करने के बाद खंडपीठ ने BCCI को निर्देश दिया था कि वह शाह पर पांच साल के प्रतिबंध को कम करने के बारे में विचार करे। इस पर BCCI की कमेटी ने विचार करने के बाद अदालत को बताया कि शाह को न्यूनतम सजा सुनाई गई है। वैसे कानून में पांच साल से लेकर आजीवन खेल पर प्रतिबंध लगाने का प्रवाधन है। अब सजा कम करने की कोई गुंजाइश नहीं है। BCCI ई ने क्रिकेट में नैतिकता के उच्चतम मानक तय किए हैं और क्रिकेट में निष्पक्षता काफी अहम मानी जाती है। इसके साथ ही BCCI ने भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त न करने की नीति बनाई है। मामले से जुड़े सभी पक्षों को सुनने के बाद खंडपीठ ने शाह की याचिका को आधारहीन मानते हुए उसे खारिज कर दिया।
कौन है हिकेन शाह
हिकेन शाह मुंबई रणजी टीम का सदस्य था। उत्तर प्रदेश के खिलाफ भी उसने मैच खेला था । उसने आरोप लगने तक 37 मैच प्रथम श्रेणी के खेले हैं।
Created On :   27 Jan 2018 8:14 PM IST