- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Maternity separated from newborn child - Private hospital's handiwork, has given arbitrary bill
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रसूता को नवजात बच्चे से किया अलग - प्राइवेट अस्पताल की करतूत , थमाया है मनमाना बिल

डिजिटल डेस्क छतरपुर । शहर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम संचालक ने डिलेवरी के बाद मनमाने रुपए का बिल न चुकाने पर प्रसूता और नवजात को चार दिनों से एक दूसरे से जुदा कर रखा है। वर्तमान में नवजात जिला अस्पताल के एसएनसीयू अस्पताल में भर्ती है , वहीं प्रसूता को पैसे न चुका पाने के कारण जबरन नर्सिंग होम में रखा गया है। प्रसूता के पति ने सीएमएचओ डॉ. विजय पथौरिया से पूरे मामले की शिकायत की है।
नवजात 84 घंटेसे मां के दूध से वंचित
महोबा जिले के खजुरिया पहरा गांव निवासी लीला पति योगेन्द्र कुशवाहा उम्र 22 साल को प्रसूति के लिए जिला अस्पताल महोबा में भर्ती कराया गया था। जहां से सीजर डिलेवरी का बोलकर डॉक्टरों ने प्राइवेट एंबुलेंस से प्रसूता को छतरपुर रैफर कर दिया। एंबुलेंस संचालक ने प्रसूता को जिला अस्पताल न ले जाकर बिजावर नाका स्थित अंजनी हास्पीटल में भर्ती करा दिया। जहां डाक्टरों ने योगेन्द्र से 30 सितम्बर को 13 हजार रूपए लेकर ऑपरेशन कर दिया और ऑपरेशन के दौरान नवजात के ठीक न होने पर उसे मिशन अस्पताल रैफर कर दिया। मगर प्रसूता को डिस्चार्ज नहीं किया। वहीं दूसरी ओर मिशन अस्पताल में योगेन्द्र नेे 20 हजार रुपए देेकर चार दिनों तक बच्चे का इलाज कराया, फिर पैसे खत्म हो जाने पर जिला अस्पताल में नवजात को भर्ती कराया गया। अस्पताल में जब नवजात को मां के दूध की अवाश्यकता हुई तब योगेन्द्र ने पत्नी को डिस्चार्ज करने के लिए कहा, मगर नर्सिंग होम संचालक ने 10 हजार रुपए की और मांग की और पैसे न मिलने तक प्रसूता को डिस्चार्ज करने से मना कर दिया। अब 5 दिनों से प्रसूता अपने नवजात बच्चे के लिए तड़प रही है वहीं नवजात को अपनी मां का दूध नहीं मिल पा रहा है। योगेन्द्र के पास पैसे न होने के कारण वह नर्सिंग होम की मुंहमांगी रकम भी नहीं चुका पा रहा है।
13 हजार में ही हुआ था सौदा
गेन्द्र ने बताया कि नर्सिंग होम संचालक राजकुमार पटेल से डिलेवरी का 13 हजार में सौदा हुआ था। जो उसने चुका दिए हैं, मगर अब 10 हजार रुपए और मांग रहा है। उधर संचालक राजकुमार पटेल ने बताया कि प्रसूता को जबरन नहीं रखा गया है। अगर पैसे की कोई दिक्कत है तो उन्हें मालूम नहीं है। किसी से भी पता कर लो, नर्सिंग होम में सीजर डिलेवरी में इतने ही रुपए लगते हैं।
सीएमएचओ से की शिकायत
योगेन्द्र कुशवाहा ने पूरे मामले की शिकायत सीएमएचओ डॉ. विजय पथौरिया और सीएम हेल्पलाइन पर की है। वहीं सीएमएचओ ने योगेन्द्र से लिखित में पूरे मामले का शिकायती आवेदन सौंपने के लिए कहा है, जिससे इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा सके। सीएम हेल्पलाइन पर भी योगेन्द्र ने नर्सिंग होम के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई है।
इनका कहना है
प्रसूता के पति ने मौखिक शिकायत की है, जिसे लिखित शिकायत के लिए कहा गया है। ऐसे मामलो में विभाग उचित कार्रवाई करेगा वहीं नर्सिंग होम की भी जांच की जाएगी।
-डॉ. विजय पथौरिया, सीएमएचओ, छतरपुर
क्लोजिंग बेल: गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 236 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (24 मई 2022, मंगलवार) उतार चढ़ाव के बाद शाम को गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 236.00 अंक यानी कि 0.43% नीचे 54,052.61 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 89.50 अंक यानी कि 0.55% की गिरावट के साथ 16125.15 के स्तर पर बंद हुआ।
हालांकि बैंक निफ्टी 42 अंकों की बढ़त के साथ 34290 पर बंद हुआ। इंडिया विक्स 9.83 % बढ़कर 25.70 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में 33 शेयर लाल रहे जो एक व्यापक बिक्री की स्थिति दर्शाते हैं। निफ्टी शेयरों में डॉ रेड्डी, जीएनएफ सी, पावर ग्रिड, कोटक बैंक में सर्वोच्च तेजी रही। वहीं डिवीज लैब, टेक महिंद्रा, ग्रासिम, हिंदलिवर सबसे अधिक गिरे।
निफ्टी ने डेली टाइम फ्रेम पर शूटिंग स्टार पैटर्न बनाया है जो आनेवाले सत्र के लिए मंदी का संकेत है। पिछले 14 दिनों से निफ्टी 15750 से 16410 के बीच ट्रेड कर रहा है। किसी भी तरफ इन दोनों स्तरों में ब्रेकआउट होने पर ही निफ्टी की अगली बड़ी दिशा निर्धारित होगी। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने 21 दिनों के मूविंग एवरेज की नीचे समाप्ति दी है जो उसमे कमजोरी का संकेत है।
हालांकि मोमेन्टम संकेतक एमएसीडी तथा स्टॉकिस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं, ओवेरसोल्ड क्षेत्र से वापसी की है, ये निफ्टी में तेजी का संकेत है। निफ्टी 16000 पर मजबूत सपोर्ट ले सकता है, तेजी की दशा में 16300 का स्तर एक तात्कालिक अवरोध हो सकता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33600 तथा अवरोध 34800 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 73 अंकों की बढ़त के साथ 54,362 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 26 अंकों की तेजी के साथ 16,241 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
शोध सहयोगी
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: एक इंस्पेक्टर के भरोसे चल रहा है छतरपुर जिले का खाद्य सुरक्षा विभाग
दैनिक भास्कर हिंदी: इंदौर हनी ट्रेप -आरती दयाल ने आठ माह पहले छतरपुर में पति के खिलाफ दर्ज कराया था दहेज प्रताडऩा का केस
दैनिक भास्कर हिंदी: नहीं देखा होगा पुलिस का यह रूप : वृद्ध को गोद में लेकर कराया अस्पताल में भर्ती,बेटों की तरह की सेवा
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलिस के खिलाफ भड़का आक्रोश, दुराचारी कोचिंग संचालक पर क्यों नहीं हो रहीं सख्त कार्रवाई
दैनिक भास्कर हिंदी: नवजात शिशु बदलने का आरोप, परिजनों ने किया जिला अस्पताल में हंगामा