मदन गोपाल मंदिर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Matki bursting competition organized in Madan Gopal temple
मदन गोपाल मंदिर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
पन्ना मदन गोपाल मंदिर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना-कटनी मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत द्वारी मेंं मदन गोपाल मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर मटकी फोड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में लगभग 30 फिट ऊंची मटकी बनती है इसको तोडऩे के लिए क्षेत्र की जनता काफी प्रयासरत रहती है जिसमें झरकुआ, जसवंतपुरा, द्वारी, हनुमतपुरा, रतनपुरा, देवेंद्रनगर, तारा व तालगांव की टीमों ने भाग लिया। ०4 दिनों से मटकी लटकी रही इस मटकी को तोडऩा एक चुनौती बन गया था। जिसको देखने के लिए क्षेत्र के काफी लोग एकत्रित हुए। अंतत: नयापुरा की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार मटकी को तोड़ दिया और विजयी हांसिल की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रशांत चतुर्वेदी भाजपा मंडल अध्यक्ष अमानगंज, नीरज खरे पूर्व जिला महामंत्री भाजपा रहे। मदन गोपाल मंदिर कमेटी के द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका रही। आयोजक कमेटी में सर्दिन्द् भूषण द्विवेदी, हरि नारायण द्विवेदी, मुकेश द्विवेदी मंडल अध्यक्ष कांग्रेस द्वारी, श्रीमती इंदु तिवारी, शंकर गर्ग, उमाकांत द्विवेदी, राजू पाठक, शिवकांत द्विवेदी, राम हर्ष, सत्येंद्र पाठक, अनिकेत चनपुरिया, मोनू नामदेव, जितेन्द्र सिंह बुंदेला, रमेश चंद्रपुरिया का सराहनीय योगदान रहा। मदन गोपाल मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर अभी तक के कार्यक्रम में जिला पंचायत वार्ड क्रमांक ०9 से निर्वाचित रावेन्द्र प्रताप सिंह मुन्ना राजा एवं कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता विष्णु पाण्डेय व रवि पाण्डेय भी शामिल रहे।  इस आयोजन में मंच संचालन शिवप्रताप चनपुरिया एवं बृजेश द्विवेदी द्वारा किया गया। मदन गोपाल मंदिर पुजारी ओमप्रकाश शर्मा की भी इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका रही। 

Created On :   27 Aug 2022 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story