हवाई सफर के लिए करना पड़ सकता है इंतजार, 31 जुलाई तक मिलेगा महात्मा फुले जन स्वास्थ्य योजना का लाभ

May be have wait for air travel in Maharastra
हवाई सफर के लिए करना पड़ सकता है इंतजार, 31 जुलाई तक मिलेगा महात्मा फुले जन स्वास्थ्य योजना का लाभ
हवाई सफर के लिए करना पड़ सकता है इंतजार, 31 जुलाई तक मिलेगा महात्मा फुले जन स्वास्थ्य योजना का लाभ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्र सरकार ने सोमवार से घरेलू हवाई सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है, लेकिन महाराष्ट्र के लोगों को हवाई सफर के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से बात हुई है। मैंने उनसे राज्य में हवाई सेवाएं शुरू करने की तैयारी के लिए थोड़ा समय देने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने पुरी से कहा कि हवाई अड्डा शुरू होने के बाद वहां पर कितने कर्मचारी की जरूरत पड़ेगी। केंद्र सरकार कितने कर्मचारी उपलब्ध कराएगी और राज्य सरकार की ओर से कर्मचारी देने पड़ेंगे। इसका हम अनुमान लगा रहे हैं। इसके लिए समय दीजिए। 

ठाकरे और नवाब मलिक का अलग-अलग बयान

उधर महाराष्ट्र में घरेलू उड़ानें शुरू करने को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और प्रदेश के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक का अलग-अलग बयान सामने आया है। मलिक ने कहा कि सोमवार से मुंबई हवाई अड्डे पर 25 उड़ानों को टेकऑफ और 25 उड़ानों की लैंडिंग की अनुमति दी गई है। रविवार को मलिक ने कहा कि उड़ान सेवा के संबंध में सरकार की तरफ से दिशा निर्देश जारी किया जाएगा। धीरे-धीरे उड़ानों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। मलिक ने कहा कि मैंने राज्य के मुख्य सचिव अजोय मेहता से बात की है। उन्होंने मुझे बताया है कि संबंधित एजेंसी के साथ चर्चा के बाद यह तय हुआ है कि मुंबई हवाई अड्डे से 25 विमानों को उड़ाने भरने और 25 विमानों को उतरने दिया जाएगा। मलिक ने कहा कि यह भी बात साफ है कि बिना तैयारी और चर्चा किए मोदी सरकार ऐलान पर ऐलान करती है और जिससे लोगों की परेशानी बढ़ जाती है।

सभी प्रदेशवासी 31 जुलाई तक ले सकेंगे महात्मा फुले जन स्वास्थ्य योजना का लाभ -टोपे 

कोरोना संक्रमण के प्रकोप के चलते प्रदेश के सभी नागरिकों को राज्य सरकार ने महात्मा फुले जन स्वास्थ्य योजना का लाभ देने का फैसला किया है। सरकार द्वारा स्वास्थ्य योजना के लिए अंगीकृत सभी अस्पतालों में मरीजों को इलाज हो सकेगा। सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी। टोपे ने कहा कि स्वास्थ्य योजना के तहत अभी तक 85 प्रतिशत नागरिकों को लाभ मिल रहा था लेकिन अब बाकी के 15 प्रतिशत नागरिकों को भी इस योजना का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी नागरिक स्वास्थ्य योजना का लाभ 31 जुलाई तक ले सकेंगे। इसके बाद योजना की अवधि बढ़ाए जाने के संबंध में फैसला लिया जाएगा। शासनादेश के अनुसार राज्य में महात्मा ज्योतिबा फुले जन स्वास्थ्य योजना और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत जो लाभार्थियों का समावेश नहीं है उनका इलाज भी महात्मा ज्योतिबा फुले जन स्वास्थ्य योजना के तहत सरकार द्वारा अंगीकृत निजी अस्पतालों में किया जा सकेगा। राज्य में महात्मा ज्योतिबा फुले जन स्वास्थ्य योजना के तहत 996 रोगों और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से 1209 बामारियों का इलाज राज्य के लगभग 2 करोड़ 23 लाख परिवारों यानि 85 प्रतिशत लोगों  को दिया जा रहा है। अब बाकी के 15 प्रतिशत लोगों को महात्मा ज्योतिबा फुले जन स्वास्थ्य योजना के तहत 996 बामारियों का इलाज मान्यता प्राप्त दर पर किया जा सकेगा। योजना का लाभ लेने के लिए नागरिकों के राशन कार्ड और तहसीलदार का प्रमाण पत्र व अधिवास प्रमाणपत्र में से कोई एक कागजात की जरूरत पड़ेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की गंभीरता और उपचार की तत्काल जरूरत के मद्देनजर कागजात में शिथिलता देने का अधिकार राज्य स्वास्थ्य गारंटी सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को दिया गया है। कोरोना के लिए सरकार की ओर से निजी अंगीकृत अस्पतालों में संदिग्ध मरीजों के इलाज के लिए पीपीई किट और एन ९५ मास्क का इस्तेमाल आवश्यक होगा। इसके अलावा सरकार द्वारा तय दर के अनुसार निधि दी जाएगी। इस पर जिला शल्य चिकित्सक के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। 

 


 

Created On :   24 May 2020 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story