- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विधानमंडल शीतकालिन सत्र टलने के...
विधानमंडल शीतकालिन सत्र टलने के आसार, 2 दिसंबर को होगा अंतिम फैसला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संकट के चलते संसद का शीतकालीन सत्र टालने की चर्चाओं के बीच बाद महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन अधिवेशन भी टाले जाने के आसार हैं। आगामी 2 दिसंबर को होने वाली विधानमंडल कामकाज समिति की बैठक में इस बारे में अंतिम फैसला लिया जाएगा। आगामी 7 दिसंबर से विधानमंडल का शीतकालीन सत्र नागपुर में आयोजित होने वाला था, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण शीतकालीन सत्र को नागपुर की बजाय मुंबई में कराने का फैसला लिया गया है। इस बीच कोराना संक्रमण में तेजी को देखते हुए शीतकालीन सत्र को स्थगित कर मार्च महीने में होने वाले बजट सत्र में समाहित करने पर विचार किया जा रहा है। विधानमंडल सूत्रों के अनुसार सत्तापक्ष फिलहाल शीतकालीन सत्र नहीं कराना चाहता।
संसद का शीतकालीन सत्र भी टाले जाने की संभावना है। इससे अब महाराष्ट्र सरकार को उम्मीद है कि विपक्ष विधानमंडल शीतकालीन सत्र टाले जाने का विरोध नहीं करेगा। विधानमंडल के एक अधिकारी ने बताया कि इस बात की संभावना अधिक है कि विधानमंडल का शीतकालीन सत्र मार्च में होने वाले बजट सत्र के साथ ही आयोजित किया जाए।
Created On :   23 Nov 2020 9:11 PM IST