महापौर ने बेटे की कंपनी को दे दिया कोरोना सेंटर बनाने का ठेका, MNS का आरोप

Mayor gave contract to build a corona center to sons company
महापौर ने बेटे की कंपनी को दे दिया कोरोना सेंटर बनाने का ठेका, MNS का आरोप
महापौर ने बेटे की कंपनी को दे दिया कोरोना सेंटर बनाने का ठेका, MNS का आरोप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनसे ने मुंबई मनपा की महापौर किशोरी पेडणेकर पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। मनसे के नेता संदीप देशपांडे ने महापौर किशोरी पर अपने बेटे सरप्रसाद पेडणेकर की कंपनी को वरली, बांद्रा समेत कई जम्बो कोविड सेंटर में मजदूर उपलब्ध कराने का ठेका देने का आरोप लगाया है। देशपांडे ने नैतिकता के आधार पर किशोरी से महापौर पद के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि किशोरी ने किश कॉर्पोरेट सर्विसेस इंडिया कंपनी को ठेका दिया। इस कंपनी के अतिरिक्त निदेशक महापौर के बेटे सरप्रसाद हैं। देशपांडे ने कहा कि ठेका देने के लिए टेंडर नहीं निकाला गया। केवल ई- कोटेशन के नाम पर ठेका दे दिया गया। ठेका देते समय नियमों का पालन नहीं हुआ है। नियमों का ताक पर रखकर दिया है। इसलिए भ्रष्टाचार छिपाने के लिए मनपा सदन की बैठक नहीं बुलाई जा रही है। देशपांडे ने कहा कि मुंबई मनपा ने कोरोना के मरीजों की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जो निधि उपलब्ध कराया है उसको शिवसेना के नेताओं ने बांट लिया है। देशपांडे ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा जाएगा। 

नहीं हुआ नियमों का उलंघनः किशोरी पेडणेकर

वहीं किशोरी ने मनसे के आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि मनसे सिद्ध करके दिखाए कि ठेका देने में नियमों का उल्लंघन हुआ है। महापौर ने कहा कि कंपनी को ठेका नियमों के अनुसार दिया गया है। कंपनी ने नियमों का पालन करने के बाद ही ठेका हासिल किया है। किशोरी ने कहा कि सरप्रसाद मेरे बेटे हैं लेकिन उन्हें भी उदर निर्वाह का अधिकार है।  
 

Created On :   20 Aug 2020 8:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story