- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कांग्रेस नगरसेवकों के सहयोग से...
कांग्रेस नगरसेवकों के सहयोग से भिवंडी में भाजपा-कोणार्क आघाड़ी की महापौर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बहुमत के बावजूद भिवंडी-निजामपुर महानगर पालिका में कांग्रेस पार्टी को महापौर पद चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस पार्टी के 18 नगरसेवकों के समर्थन से भाजपा-कोणार्क विकास आघाडी की उम्मीदवार प्रतिभा पाटील महापौर चुनी गईं हैं। उपमहापौर पद भी भाजपा-कोणार्क विकास आघाडी के समर्थन से कांग्रेस नगरसेवक इमरान खान ने जीता। नतीजों के बाद कांग्रेस ने बागी नगरसेवकों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। भिवंडी निजामपुर महानगर पालिका के महापौर और उपमहापौर पद के लिए गुरूवार दोपहर चुनाव हुए। कांग्रेस ने रिषिका राका को मैदान में उतारा था। चुनाव अधिकारी ने हाथ उठाकर नगरसेवकों को मतदान करने को कहा। 90 नगरसेवकों वाली भिवंडी महानगर पालिका में कांग्रेस के 47 नगरसेवक हैं लेकिन मतदान के दौरान पार्टी के 18 नगरसेवकों ने पाटील को समर्थन दे दिया। जिसके बाद पाटील 49 वोटों के साथ जीत हासिल करने में कामयाब रहीं। पाटील को भाजपा-कोणार्क विकास आघाडी के साथ-साथ आरपीआई एकतावदी और समाजवादी पार्टी के विधायकों का भी समर्थन मिला। राका को सिर्फ 41 नगरसेवकों का समर्थन मिला। जबकि कांग्रेस और 12 नगरसेवकों वाली शिवसेना में समझौता हुआ था। दोनों पार्टियों के पास कुल 59 नगरसेवक थे इसके बावजूद बागियों के चलते कांग्रेस-शिवसेना को हार का समना करना पड़ा। उपमहापौर के चुनाव के दौरान भी शिवसेना उम्मीदवार बलीराम चौधरी को 41 वोट ही मिले जबकि इमरान 49 वोट हासिल करने में कामयाब रहे।
क्रास वोटिंग करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: थोरात
व्हिप राजी करने के बावजूद विरोधी पार्टी के उम्मीदवारों को वोट देने वाले 18 नगरसेवकों के खिलाफ कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोरात ने पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे बागी नगरसेवकों की सदस्यता रद्द करने के लिए जरूरी कार्रवाई करें। इसके अलावा भिवंडी शहर जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष शोएब गुड्डू को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
Created On :   5 Dec 2019 8:28 PM IST