- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नॉन ओवन बैग पर पाबंदी हटाने के...
नॉन ओवन बैग पर पाबंदी हटाने के फैसले का एमसीसी ने किया स्वागत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नॉन ओवन बैग और पेपर के उत्पादन पर लगी पाबंदी हटाने के राज्य सरकार के फैसले पर महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स (एमसीसी) ने तारीफ की है। महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ललित गांधी ने कहा कि हम लंबे समय से यह मांग कर रहे थे जिसे आखिरकार सरकार ने स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि एमसीसी के साथ बैठक के बाद सरकार ने इससे जुड़ी अधिसूचना जारी की और प्लास्टिक, थाली, स्ट्रॉ, कटोरी, ग्लास, कांटे, चम्मच आदि पर लगी रोक को शिथिल किया। कारोबारियों की लगातार मांग को देखते हुए एमसीसी ने इसी साल 31 जुलाई को औरंगाबाद में राज्य स्तरीय बैठक भी की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मांग की गई थी कि इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए हल करें क्योंकि सरकार को रोक के फैसले से बैंकों से कर्ज लेकर कारोबारा शुरू करने वाले युवा मुश्किल में फंस गए हैं। इन उद्योगों के लिए विभिन्न बैंकों से 3 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया गया था। इस फैसले से सवा लाख लोगों के रोजगार पर संकट खड़ा हो गया था। मुख्यमंत्री शिंदे के साथ उद्योगमंत्री उदय सामंत से भी एमसीसी लगातार संपर्क में रहा और अपनी मांग जारी रखी जिसके बाद आखिरकार सरकार ने उद्योगपतियों को राहत दी। सरकार के फैसले के बाद एमसीसी अध्यक्ष ललित गांधी के साथ संस्था से जुड़े पदाधिकारियों ने उद्योगमंत्री उदय सामंत से मुलाकात कर उनका आभार जताया। इस मौके पर चेंबर के प्रभारी कार्यवाहक जनरल सागर नागरे, विपुल मेहता, संचालक सूर्यकांत रोकडे, पी सी जैन, मधुसूदन बियाणी समेत कई गणमान्य मौजूद थे।
Created On :   2 Dec 2022 11:01 PM IST