छोटा शकील से फोन करवाने पर बिल्डर के खिलाफ लगा था मकोका, परमबीर पर 15 करोड़ मांगने का आरोप

MCOCA was against the builder for calling ‌‌by Chhota Shakeel
छोटा शकील से फोन करवाने पर बिल्डर के खिलाफ लगा था मकोका, परमबीर पर 15 करोड़ मांगने का आरोप
छोटा शकील से फोन करवाने पर बिल्डर के खिलाफ लगा था मकोका, परमबीर पर 15 करोड़ मांगने का आरोप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह समेत आठ आरोपियों के खिलाफ मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन कुछ दिनों पहले बिल्डर श्याम सुंदर अग्रवाल की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। अग्रवाल का दावा है कि सिंह के निर्देश पर उन्हें झूठे मामले में फंसाकर उन पर मकोका लगाया गया और जबरन 15 करोड़ रुपए मांगे गए। लेकिन पुलिस सूत्रों ने खुलासा किया है कि अग्रवाल के खिलाफ शिकायत करने वाले बिल्डर संजय पूनमिया को साल 2016 में एक व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी थी कि अगर उसने अग्रवाल के साथ अपने विवाद खत्म नहीं किए तो इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा। पुनमिया को हत्या की भी धमकी दी गई थी। पुलिस सूत्रों का दावा है कि यह फोन भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के गुर्गे छोटा शकील ने किया था। 

जिस नंबर से पूनमिया को फोन किया गया था वह भी मुंबई पुलिस के रिकॉर्ड में छोटा शकील के नाम पर ही दर्ज है। इसी ऑडियो के आधार पर इस साल 17 फरवरी को अग्रवाल के खिलाफ संगठित अपराध विरोधी कानून मकोका के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया था। इस मामले की जांच अपराध शाखा कर रही थी। मामले में सिंह के अलावा अपराध शाखा के तत्कालीन डीसीपी अकबर पठान समेत छह पुलिसवालों के खिलाफ जबरन वसूली के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में संजय पूनमिया और सुनील जैन को भी आरोपी बनाया गया है इन दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।

वहीं राज्य सरकार ने सिंह और दूसरे आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाया है। एसआईटी को ही अग्रवाल के खिलाफ दर्ज मामले की भी जांच करने को कहा है। सूत्रों के मुताबिक अब तक एसआईटी ने जो जांच की है उसमें उसे जबरन वसूली के कोई सबूत नहीं मिले हैं लेकिन जांच जारी है और आगे कोई सबूत मिलने पर आरोपी पुलिसवालों की मुश्किलें बढ़ सकतीं हैं।  

 

Created On :   3 Aug 2021 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story