नई तकनीक से चंद महीनों में बनकर तैयार हो जाएगी चंद्रपुर मेडिकल कॉलेज की 6 मंजिला इमारत

Medical college building in Chandrapur will be done through new technology
नई तकनीक से चंद महीनों में बनकर तैयार हो जाएगी चंद्रपुर मेडिकल कॉलेज की 6 मंजिला इमारत
नई तकनीक से चंद महीनों में बनकर तैयार हो जाएगी चंद्रपुर मेडिकल कॉलेज की 6 मंजिला इमारत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विजय सिंह कौशिक। चंद्रपुर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की इमारत का निर्माण नई तकनीक के इस्तेमाल से किया जाएगा। जिससे काम जल्द पूरा हो सकेगा। मेडिकल कॉलेज की 6 मंजिला इमारत का निर्माण 24 माह के भीतर ही पूरा होगा। फिलहाल इमारत का डिजाइन तैयार कर लिया गया है। मेडिकल शिक्षा विभाग के सचिव संजय देशमुख ने "दैनिक भास्कर" को बताया कि मेडिकल कॉलेज की इमारत के निर्माण की जिम्मेदारी एचएससीसी (हॉस्पिटल सर्विसेज कंसल्टेंसी कॉरपोरेशन लिमिटेड) को सौंपी गई है। भारत सरकार की यह कंपनी देश-विदेश में अस्पतालों के निर्माण के लिए जानी जाती है। इसी कंपनी को नागपुर के मिहान में बन रहे एम्स निर्माण की भी जिम्मेदारी सौपी गई है। देशमुख ने बताया कि अक्टूबर 2020 तक चंद्रपुर मेडिकल कालेज नई इमारत में कामकाज शुरू हो सकेगा।

कैंसर अस्पताल के लिए सालाना 20 लाख देगी सरकार

चंद्रपुर कैंसर अस्पताल के परिचालन के लिए राज्य सरकार सालाना 20 लाख रुपए देगी। सरकार को उम्मीद है कि सरकार को यह खर्च 8 साल तक करना पड़ेगा। उसके बाद अस्पताल "न नफा न नुकसान" की श्रेणी में आ जाएगा। मेडिकल शिक्षा विभाग के सचिव देशमुख ने बताया कि चंद्रपुर कैंसर अस्पताल के लिए मुंबई स्थित टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भेजेगा। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेजों के रिक्त पदों को भरा जा रहा है। 210 डॉक्टरों की भर्ती की गई हैं। जबकि 150 पदों के लिए आगामी 24 जुलाई से साक्षात्कार शुरू होंगे। उन्होंने कहा मेडिसिन जैसे कई अन्य श्रेणी के लिए अच्छे डॉक्टर नहीं मिलते क्योकि निजी अस्पतालों की तुलना में सरकारी अस्पतालों में वेतन कम है। 
 

Created On :   12 July 2018 12:46 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story