रद्द नहीं होंगी मेडिकल की परीक्षा, मंत्री देशमुख ने कहा- तैयारी में लगे रहें परीक्षार्थी 

Medical examination will not be canceled - Minister Deshmukh
रद्द नहीं होंगी मेडिकल की परीक्षा, मंत्री देशमुख ने कहा- तैयारी में लगे रहें परीक्षार्थी 
रद्द नहीं होंगी मेडिकल की परीक्षा, मंत्री देशमुख ने कहा- तैयारी में लगे रहें परीक्षार्थी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में 10 जून से शुरू होने वाली मेडिकल की परीक्षाएं रद्द नहीं होंगी। उन्होंने विद्यार्थियों से परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ाई पर ध्यान देने का आग्रह किया है। शुक्रवार को देशमुख ने कहा कि राज्य में फिलहाल कोरोना महामारी का प्रकोप है लेकिन मेडिकल छात्रों का लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षाएं रद्द करने अथवा ऑनलाइन आयोजित करना नियमों के अनुरूप नहीं है। केंद्रीय नियामक मंडल को यह स्वीकार नहीं है। अदालत ने भी मंजूरी नहीं दी है। इसलिए छात्र और अभिभावक इस बात को समझ लें कि परीक्षाएं आयोजित करना अनिवार्य है। छात्र सुरक्षित महौल में होने वाली परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ाई पर ध्यान दें। इसके लिए मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता और प्राध्यापक विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करें।

राज्य में महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को कोविड सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया जाएगा। मेडिकल के एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस समेत अन्य पाठ्यक्रमों की प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के परीक्षाएं आगामी 10 से 30 जून के बीच होंगी। इसके पहले मेडिकल के कई छात्रों ने परीक्षा रद्द करने, टालने अथवा ऑनलाइन पद्धति से आयोजित करने की मांग की थी। इस पर देशमुख ने राज्य सरकार की भूमिका को स्पष्ट कर दिया है।   

Created On :   21 May 2021 9:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story