- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 19 अप्रैल को होने वाली मेडिकल...
19 अप्रैल को होने वाली मेडिकल परीक्षा टली, अब जून में होगी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नाशिक स्थित महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की तरफ से 19 अप्रैल से आयोजित मेडिकल पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं टाल दी गई हैं। यह परीक्षाएं अब जून महीने में होंगी। गुरुवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार से चर्चा करके परीक्षाएं टालने का फैसला लिया गया है। देशमुख ने बताया कि महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से अब मेडिकल के सभी डिग्री पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं जून में आयोजित की जाएंगी। नया टाईम टेबल महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से अधिकृत वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजित पाठक ने बताया कि संशोधित टाइम टेबल के अनुसार मेडिकल के सभी पाठ्यक्रमों की लिखित परीक्षाएं 2 जून से 21 जून के बीच आयोजित होंगी।
Created On :   15 April 2021 9:06 PM IST