13 सूत्रीय मांगों को लेकर मेडिकल लैब टेक्नीशियन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

Medical lab technician on indefinite strike for 13 point demands
13 सूत्रीय मांगों को लेकर मेडिकल लैब टेक्नीशियन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
शहडोल 13 सूत्रीय मांगों को लेकर मेडिकल लैब टेक्नीशियन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

डिजिटल डेस्क,शहडोल। मेडिकल लैब टेक्नीशियन 13 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। जिला अध्यक्ष राजेश मेहरा के नेतृत्व में जिला अस्पताल के सामने लैब टेक्नीशियन संघ के बैनर तले 18 जनवरी से हड़ताल पर हैं। कर्मचारियों की मांग है कि संविदा लैब टेक्नीशियन का नियमितीकरण, लैब टेक्नीशियन का ग्रेड 4200 किया जाए, अस्थाई भर्ती बंद की जाए, लैब टेक्नीशियन के लिए प्रमोशन चैनल रिस्क एलाउंस एवं अतिरिक्त कार्य भत्ता, नियमित पदों की संख्या बढ़ाई जाए एवं रिक्त पदों में भर्ती की जाए।

कर्मचारियों का कहना है कि पत्रों के माध्यम से लगातार उच्च स्तर पर जायज मांग रखी जाती रही हैं। परंतु शासन-प्रशासन द्वारा आज तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है। प्रदेश संगठन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार समस्त मेडिकल लैब टेक्नीशियन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग व चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले नियमित एवं संविदा रेगुलर, संविदा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, एड्स नियंत्रण कार्यक्रम एवं अन्य केंद्र तथा राज्य की परियोजना अंतर्गत कार्य कर रहे मेडिकल लैब टेक्नीशियन हड़ताल में शामिल हैं। हड़ताल पर जिले के कई लैब से जुड़े स्वास्थ्य अमला मौजूद रहा।

 

Created On :   19 Jan 2023 12:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story