मेडिकल स्टोर को देनी होगी सेल्फ किट बिक्री की जानकारी

Medical store will have to give information about the sale of self kit
मेडिकल स्टोर को देनी होगी सेल्फ किट बिक्री की जानकारी
नियम सख्त मेडिकल स्टोर को देनी होगी सेल्फ किट बिक्री की जानकारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर पालिका द्वारा सेल्फ टेस्टिंग किट को लेकर जारी दिशानिर्देश के मुताबिक अब किट के उत्पादक/वितरकों को क्रमांक की जानकारी देनी होगी। इसे बेचने वाले मेडिकल स्टोर मालिकों को जिन लोगों को किट बेंचा गया उनके बारे में फॉर्म ए और बी के जरिए अन्न व औषधि प्रशासन (एफडीए) और मुंबई महानगर पालिका को ईमेल के जरिए रोजाना सूचना देनी होगी। मेडिकल स्टोर को किट खरीदने वाले ग्राहकों की पूरी जानकारी रखनी होगी। एफडीए अधिकारी मेडिकल स्टोर्स पर नजर रखेंगे। किट खरीदने वालों के एक ऐप पर रिपोर्ट अपलोड करनी होगी। पॉजिटिव व्यक्ति के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए वार्ड की टीम उससे संपर्क करेगी। 

Created On :   14 Jan 2022 9:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story