मेडिकल के विद्यार्थियों की परीक्षाएं टली, अब 14 और 28 फरवरी से होंगी शुरू

Medical students examinations postponed, will now start from February 14 and 28
मेडिकल के विद्यार्थियों की परीक्षाएं टली, अब 14 और 28 फरवरी से होंगी शुरू
महाराष्ट्र मेडिकल के विद्यार्थियों की परीक्षाएं टली, अब 14 और 28 फरवरी से होंगी शुरू

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नाशिक स्थित महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के माध्यम से आयोजित किए जाने वाली मेडिकल के विद्यार्थियों की परीक्षाएं टाल दी गई हैं। मेडिकल के पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों की परीक्षाएं 17 जनवरी के बजाय अब 14 फरवरी से शुरू होंगी। जबकि मेडिकल के डिग्री के सभी संकायों के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 31 जनवरी के बदले 28 फरवरी से शुरू होंगी। शनिवार को प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने यह जानकारी दी। इसके अनुसार प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रसार के चलते राज्य स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से संलग्न महाविद्यालयों में चिकित्सा शिक्षक और विद्यार्थी की मरीजों की सेवाओं के लिए आवश्यकता पड़ सकती है। इसके ध्यान में रखते हुए मेडिकल की परीक्षाओं टालने का का फैसला लिया गया है। राज्य स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के प्रो कुलपति तथा प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख की अध्यक्षता में शुक्रवार को ऑनलाइन बैठक हुई थी। इस बैठक में मेडिकल की परीक्षाओं को टालने का फैसला लिया गया। इस बैठक में राज्य स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ. माधुरी कानिटकर, राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. सौरभ विजय, चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त विरेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. दिलीप म्हैसेकर समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

 

Created On :   8 Jan 2022 8:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story