मेडिकल में अब एक क्लिक पर मिलेगी मरीज की पूरी जानकारी

Medical will now provide full information online to patients
मेडिकल में अब एक क्लिक पर मिलेगी मरीज की पूरी जानकारी
मेडिकल में अब एक क्लिक पर मिलेगी मरीज की पूरी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शासकीय मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल में एक क्लिक पर मरीज की सारी जानकारी उपलब्ध है। इस प्रणाली से महाराष्ट्र के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल को जोड़ा गया है, इससे मरीज को किसी भी अस्पताल में जाने पर उसकी फाइल ले जाने की आवश्कता नहीं है। एमआरडी नंबर पर सारी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फार्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) द्वारा डाटा संग्रहित की जाती है।

एमआरडी नंबर के फायदे

अस्पताल में आने वाले मरीजों का एचएमआईएस रजिस्ट्रेशन कर एमआरडी नंबर देता है। रजिस्ट्रेशन के लिए वरिष्ठ नागरिकों को आयु प्रमाण, गरीबी रेखा, प्राधान्य गट, अंत्योदय योजना के लाभार्थी को राशन कार्ड, आधार कार्ड जमा करना जरूरी है। एमआरडी नंबर मिलने पर इसमें मरीज की बीमारी, जांच रिपोर्ट और उपचार की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध की जाती है। इसके अलावा बीमारी के मरीज, महिला-पुरुष, आयुवर्ग, विविध योजना के लाभार्थी आदि वर्गीकरण कर डाटा संग्रहित किया जाता है। शोधार्थी विद्यार्थियों को विशिष्ट बीमारी का अभ्यास करने के लिए यह काफी फायदेमंद है। 

राज्य के सभी मेडिकल जोड़े गए

एचएमआईएस से राज्य के सभी शासकीय मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल काे जोड़ा गया है। एक अस्पताल में सभी सुविधा नहीं रहने से मरीज को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल जांच या उपचार के लिए जाना पड़ता है। ऐसे समय एमआरडी नंबर पर संपूर्ण जानकारी उपलब्ध किए जाने से अस्पताल की सुविधा होती है। फाइल नहीं रहने पर एमआरडी नंबर बताकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। मरीज को फाइल ले जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

ऐसी है व्यवस्था

मेडिकल अस्पताल में 25 विभाग हैं। 50 से अधिक वार्ड हैं। ओपीडी में प्रतिदिन 4500 से अधिक मरीज आते हैं। यहां 1700 मरीजों की भर्ती क्षमता है, जबकि 2200 से अधिक मरीज भर्ती रहते हैं। मरीज की बीमारी से संबंधित संपूर्ण जानकारी, बीमारी वर्गवारी, आयुवर्ग, अस्पताल में मिलने वाली आर्थिक सहूलियत आदि वर्गीकरण के साथ एचएमआईएस द्वारा जानकारी संग्रहित की जाती है। मरीजों की व्यक्तिगत जानकारी संग्रहित करने के िलए उसे एमआरडी नंबर दिया जाता है। एचएमआईएस की साइट पर एमआरडी नंबर डालकर एक क्लिक करते ही संपूर्ण जानकारी कम्प्यूटर की स्क्रीन पर आती है।
 

Created On :   7 April 2019 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story