फिर बेनतीजा रही एसटी कर्मचारियों और सरकार के बीच बैठक, गतिरोध जारी 

Meeting between the ST employees and the government ended in vain, the deadlock continued
फिर बेनतीजा रही एसटी कर्मचारियों और सरकार के बीच बैठक, गतिरोध जारी 
हड़ताल फिर बेनतीजा रही एसटी कर्मचारियों और सरकार के बीच बैठक, गतिरोध जारी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एसटी महामंडल) के कर्मचारियों की जारी हड़ताल को लेकर गतिरोध टूटता नजर नहीं आ रहा है। मंगलवार को एसटी महामंडल को राज्य सरकार में विलय की मांग को लेकर अध्ययन करने के लिए गठित मुख्य सचिव सीताराम कुंटे की अध्यक्षता वाली समिति की बैठक हुई। इस बैठक में एसटी कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष अजय कुमार गुजर शामिल हुए। गुजर ने कहा कि बैठक में एसटी महामंडल का राज्य सरकार में विलय की मांग की गई है। सरकार जब तक विलय की मांग को नहीं मानती है तब तक हड़ताल शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगी। इसके पहले प्रदेश के परिवहन मंत्री तथा एसटी महामंडल अध्यक्ष अनिल परब ने कहा कि विलय की मांग के अध्ययन के लिए कुंटे गठित की जा चुकी है। इसके अलावा यदि एसटी कर्मचारियों की कोई और मांग है तो वह चर्चा के लिए आ सकते हैं। परब ने कहा कि दैनिक वेतन पर काम करने वाले 1500 कर्मचारियों को काम पर लौटने के लिए नोटिस दी गई है। एसटी महामंडल दैनिक वेतन कर्मियों के बुधवार तक काम पर लौटने का इंतजार करेगा। 

काम पर लौटे 7623 कर्मचारी 

इस बीच मंगलवार को दिन भर में एसटी महामंडल के 7 हजार 623 कर्मचारियों ने सेवाएं दी हैं। जबकि 84 हजार 643 कर्मचारी हड़ताल में शामिल हुए। राज्य में एसटी महामंडल के कुल 92 हजार 266 कर्मचारी हैं। वहीं मंगलवार के दिन एसटी की 56 बसों का परिचालन हुआ। इन बसों में 824 यात्रियों ने सफर किया। 


 

Created On :   16 Nov 2021 10:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story