कानूनी विकल्पों पर होगी चर्चा

Meeting on bullock cart race will be held on 24
कानूनी विकल्पों पर होगी चर्चा
बैलगाड़ी दौड़ पर 24 को होगी बैठक  कानूनी विकल्पों पर होगी चर्चा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में बैलगाड़ी दौड़ को दोबारा शुरू करने के लिए 24 अगस्त को मंत्रालय में बैठक होगी। प्रदेश के पशुसंवर्धन मंत्री सुनील केदार की मौजूदगी में यह बैठक होगी। रविवार को सांगली में राज्य के जलसंसाधन मंत्री जयंत पाटील ने यह जानकारी दी। पाटील ने कहा कि बैठक में बैलगाड़ी दौड़ शुरू करने के लिए कानूनी विकल्पों पर चर्चा होगी। बैलगाड़ी दौड़ को दोबारा शुरू करने के लिए कानूनी तरीके से विचार किया जाएगा। क्योंकि बैलगाड़ी दौड़ में किसानों का आर्थिक पहलू भी जुड़ा हुआ है।

इसके पहले शनिवार को प्रदेश के गृह मंत्री दिलीप वलसे- पाटील ने कहा था कि राज्य भर में बैलगाड़ी मालिकों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लिए जाएंगे। लेकिन कोई अब बैलगाड़ी दौड़ का आयोजन न करे। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य में बैलगाड़ी दौड़ के आयोजन पर रोक लगी हुई है। लेकिन राकांपा, शिवसेना और भाजपा के नेताओं की ओर से बैलगाड़ी दौड़ शुरू करने की मांग की जा रही है। 

Created On :   22 Aug 2021 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story