- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- रत्नागिरी जिले में नाणार की बजाए...
रत्नागिरी जिले में नाणार की बजाए बाबूलवाड़ी में बनेगी मेगा-रिफाइनरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के नाणार में मेगा-रिफाइनरी स्थापित कराने को लेकर भले ही भाजपा-शिवसेना में उपरी तौर पर राजनीतिक श्रेय लेने की होड़ मची हो, लेकिन यह रिफाइनरी इसी जिले में स्थापित कराने का केन्द्र सरकार ने निर्णय लिया है। केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के मुताबिक यह रिफाइनरी नाणार के बजाय इसी जिले के बाबुलवाड़ी में बनाई जा रही है। केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अनुसार मेगा-रिफाइनरी रत्नागिरी जिले के बाबुलवाड़ी में बनाई जा रही है और इस संबंध में महाराष्ट्र सरकार के साथ परामर्श करके प्रस्तावित रिफाइनरी स्थल की पहचान की गई है। राज्यसभा में केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि रत्नागिरी रिफाइनरी एंड पेट्रोकैमिकल्स लिमिटेड ने रिफाइनरी स्थापना से पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के संबंध में गलत धारणा को दूर करने और परियोजना के फायदों के बारे में स्थानीय लोगों को समझाने के उद्देश से मीडिया के माध्यम से तथा साथ ही घर- घर जाकर जागरुकता अभियान शुरु किया गया है।
गौरतलब है कि हाल ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि लोगों के विरोध के चलते यह परियोजना नाणार में स्थापित नहीं होने की बात कहीं थी और इसके लिए दूसरी जगह देने की बात कहीं थी। हालांकि उन्होंने यह परियोजना कौनसे जिले में या कौनसे स्थान पर स्थापित हो रही है इसके बारे में कुछ नहीं बताते हुए स्पष्ट किया था कि इसे दूसरे राज्य में स्थापित नहीं होने देंगे। वहीं राज ठाकरे ने परियोजना दूसरे राज्य में नहीं जाने देने का आग्रह मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर किया था।
Created On :   13 March 2021 7:48 PM IST