- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मेघनाद मेले में 60 फिट ऊंचे झूले...
मेघनाद मेले में 60 फिट ऊंचे झूले में झूले 3 वीर, बंदिश के चलते पांजरा मेला में भीड़ रही नदारत
डिजिटल डेस्क सिवनी। केवलारी के ग्राम पांजरा में रविवार धुरेडी के दिन एशिया के सबसे ऊँचे मेघनाद मेले में 3 वीर झूले। लगभग 60 फिट ऊंचे झूले में जहाँ बड़ी संख्या में वीर झूलते थे वहीं इस साल कोरोना की बंदिशो का असर रहा। इस बार कोरोना काल मे काफी कम लोगों की मौजूदगी में अलग अलग गांव से आये 3 वीर झूले। वीर को लकड़ी में खूंटी के सहारे ऊपर बनाई गई मचान पर ले जाकर उल्टा लटकाकर घुमाया जाता है। आदिवासी परंपरा के अनुसार जिन लोगों की मान्यता पूरी हो जाती है ऐसे वीर गांव से ही हकररे बिररे कहते हुए पांजरा गांव स्थित 60 फुट ऊँचे मेघनाद में अपनी मान्यताओं के अनुसार उल्टे लटक कर झूलते है। भाव उतरने के बाद उन्हें सावधानी से नीचे उतारा जाता है।धुरेडी के दिन जहाँ हर जगह रंग गुलाल की जमकर होली होती है यहां मेले में लोग होली नही खेलते है। पांजरा समेत आसपास के अनेक गांव में लोग धुरेडी के दूसरे दिन होली खेलते हैं।
Created On :   31 March 2021 1:50 PM IST