पिछड़ा वर्ग का आरक्षण समाप्त किए जाने के विरोध में आज सौंपा जाएगा ज्ञापन

Memorandum to be submitted today against the abolition of reservation of backward classes
पिछड़ा वर्ग का आरक्षण समाप्त किए जाने के विरोध में आज सौंपा जाएगा ज्ञापन
पन्ना पिछड़ा वर्ग का आरक्षण समाप्त किए जाने के विरोध में आज सौंपा जाएगा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला कांग्रेस कमेटी के पिछडा वर्ग विभाग के जिलाध्यक्ष राजबहादुर पटेल ने एसडीएम पन्ना को एक स्वीकृति सूचना पत्र सौंपते हुए जानकारी दी है कि कांग्रेस कमेटी पिछडा वर्ग विभाग पन्ना के द्वारा कलेक्ट्रेट पन्ना में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछडा वर्ग विभाग के प्रदेशाध्यक्ष राजमणि पटेल राज्यसभा सांसद के आदेशानुसार ओबीसी का आरक्षण समाप्त किए जाने के विरोध में वर्तमान सरकार के विरूद्ध ज्ञापन सौंपे जाने का कार्यक्रम पन्ना कलेक्ट्रेट पन्ना में आयोजित किया गया है। जिसका समय सुबह ११ बजे से दोपहर १२ बजे तक रखा गया है। श्री पटेल ने कहा कि उक्त कार्यक्रम में कोविड-१९ गाईडलाईन एवं समस्त नियमों का पालन किया जायेगा। 
 

Created On :   17 May 2022 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story