जुड़वा बेटियां पैदा होने से परेशान थी बेरहम मां, मासूम को उतारा मौत के घाट

Merciless mother was troubled by birth of twin daughters
जुड़वा बेटियां पैदा होने से परेशान थी बेरहम मां, मासूम को उतारा मौत के घाट
जुड़वा बेटियां पैदा होने से परेशान थी बेरहम मां, मासूम को उतारा मौत के घाट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर से सटे वसई इलाके में डेढ़ महीने की बच्ची की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसकी ही मां को गिरफ्तार किया है। छानबीन में खुलासा हुआ है कि महिला की पहले से ही दो बेटियां थी। जिसके बाद उसे जुड़वा बेटियां हो गईं। इससे लोग उसे ताने मारने लगे, परेशान होकर महिला ने बच्ची को पानी की टंकी में डुबो दिया।जिससे उसकी जान चले गई। वसई के पाचूबंदर इलाके में रहने वाली निर्मला इतुर नामक महिला लगातार चार बेटियां होने से खुश नहीं थी। इसीलिए बुधवार दोपहर जब परिवार के दूसरे सदस्य मछली सुखाने गए थे, उसने घर की छत पर जाकर बच्ची को टंकी में डुबो दिया और फिर नीचे आकर बच्ची के गायब होने की बात कहकर दूसरे लोगों के साथ उसकी तलाश शुरू कर दी। बच्ची का शव बाद में छत पर पानी की टंकी में मिला तो हंगामा मच गया।

इस बीच आरोपी महिला की सास पुलिस स्टेशन बच्ची की गुमशुदगी की शिकायत करने पहुंच गई थी। उसे फोन कर बताया गया कि बच्ची का शव मिला है। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने बच्ची की मां का बयान दर्ज किया तो वह सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। इसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो महिला ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। महिला ने बताया कि उसके देवर की भी सिर्फ बेटियां हैं। उसे दो बेटियों के बाद जुड़वा बेटियां हो गईं तो लोग ताने मारने लगे। इसीलिए उसने एक बेटी की हत्या का फैसला कर लिया और मौका मिलते ही टंकी में डुबोकर उसकी जान ले ली। पुलिस ने महिला के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। वसई पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

 

Created On :   31 Dec 2020 8:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story