- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर सोमालिया...
पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर सोमालिया जैसे हमले से निपटने के लिए तैयार रहने मिला संदेश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस के यातायात विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर फिर अंतर्राष्ट्रीय नंबर से वाट्सएप संदेश मिला है जिसमें सोमालिया जैसे हमले से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। पिछले सप्ताह भी पाकिस्तानी नंबर से भेजे गए वाट्सएप संदेश के जरिए मुंबई में फिर 26/11 जैसे आतंकी हमले की धमकी दी गई थी। हालांकि नए संदेश में हमले की धमकी नहीं दी गई है लेकिन हमले को लेकर सावधानी बरतने को कहा गया है। संदेश कहां से और कैसे भेजा गया है पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। बता दें कि कुछ दिनों पहले सोमालिया का राजधानी मोगादीशू में स्थित हयात होटल पर अल शबाब नाम के आतंकी संगठन ने हमला कर दिया था जिसमें कई लोग मारे गए थे। वहीं 26/11 की तरह हमले की धमकी देने वाले जिस संदेश के बाद मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी इसकी जांच में अब तक कोई खास प्रगति नहीं हो पाई है। मामले में विरार से हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति से पुलिस ने कई दौर की पूछताछ की लेकिन कुछ खास हासिल नहीं हुआ। संदेश में हमला करने वाले कुछ लोगों के नाम और मोबाइल नंबर दिए गए थे लेकिन इसकी जांच में भी कुछ खास नहीं मिला है। दो 10 मोबाइल नंबर दिए गए थे उनमें से चार लंबे समय से बंद हैं। मामले की जांच के लिए अपराध शाखा की कई टीमें बनाई गईं हैं जिनमें से कुछ टीमें तहकीकात के लिए उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी गई हुईं हैं। जांच के दौरान संदेश भेजने के लिए इस्तेमाल आईपी एड्रेस यूनाइटेड किंगडम का होने का पता चला है लेकिन अधिकारियों को शक है कि भेजने वाले ने वीपीएन का इस्तेमाल कर संदेश की असली जगह छिपाई होगी। मामले में अब तक जिन लोगों से पूछताछ हुई है उनकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है।
Created On :   26 Aug 2022 9:41 PM IST