- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Metro travel will be cheaper, lokmanya nagar to bardi ticket only 20 rupees
दैनिक भास्कर हिंदी: सस्ता होगा मेट्रो का सफर, लोकमान्य नगर से बर्डी 20 रुपये में पहुंच सकेंगे यात्री

डिजिटल डेस्क,नागपुर। हिंगणा से बर्डी में आनेवालों के लिए सबसे सस्ता सफर मेट्रो का साबित होनेवाला है। राज्य सरकार के निर्धारित किराये के अनुसार भले ही लोकमान्य नगर से बर्डी का किराया 30 रुपये होता है। लेकिन मेट्रो इसमें रियायत देनेवाला है। ऐसे में 20 रुपये में यह सफर पूरा किया जा सकेगा। इससे पहले भी बर्डी से खापरी का सफर शुरू करने के बाद मेट्रो ने 34 रुपये किराये की जगह यात्रियों से 20 रुपये किराया ही लिया है। इसी तर्ज पर उपरोक्त सेक्शन अंतर्गत किराया लिया जा सकता है।
वर्तमान स्थिति में हिंगणा की ओर से बर्डी दिशा में आनेवालों की संख्या रोजाना हजारों की है । कई अपने निजी वाहन से सफर करते हैं, वही बहुतांश लोग स्टार बस, ऑटो यहां तक अवैध तरीके से चलनेवाले वाहनों पर निर्भर रहते हैं। वहीं रोजाना छात्रों की संख्या पर ध्यान दिया तो बर्डी क्षेत्र से हिंगणा की ओर जानेवाले छात्रों की संख्या भी हजारों में हैं। हिंगणा को एजुकेशन हब के नाम से भी जाना जाता है। अधिकांश बड़े कॉलेज इसी तरफ बने हैं। लेकिन बर्डी व हिंगणा के बीच में अभी तक कोई सस्ती लोकल सुविधा नहीं थी। ऑटो किराया व बस किराये की बात करें तो 30 रुपये से ज्यादा किराया देना पड़ता है।
एक सस्ती व अच्छी सुविधा मिलने के उद्देश्य से यहां मेट्रो शुरू करने को लेकर कवायद शुरू की गई थी। वर्तमान स्थिति में लोकमान्य नगर से बर्डी कुल 11 किमी का ट्रैक तैयार है। अधिकृत जानकारी के अनुसार 15 अगस्त को हुए सफल ट्रायल के बाद सितंबर माह में इसे शुरू किया जाएगा। ऐसे में उक्त सभी श्रेणी के लोगों को मेट्रो का साथ मिलनेवाला है। भले ही यात्री इसका टिकट खरीदनेवाले हैं। लेकिन उन्हें मेट्रो शुरू में ही रियायत देनेवाली है। राज्य सरकार की ओर निर्धारित किराये के अनुसार 11 किमी का 30 रुपये मेट्रो ले सकती है। लेकिन रियायत के कारण मेट्रो इस सफर के बदले 20 रुपये ही ले सकती है। हालांकि अभी तक मेट्रो ने इसे निर्धारित नहीं किया है। लेकिन बर्डी व खापरी के बीच 13 किमी के लिए 20 रुपये लिये जाने से उपरोक्त सफर को लेकर इतना ही किराया लिये जाने की उम्मीद है।
इस तरह है किराया चार्ट :
0-2 15 रुपये
2-4 19 रुपये
4-6 23 रुपये
6-9 28 रुपये
9-12 30 रुपये
12-15 34 रुपये
15-18 36 रुपये
18-21 39 रुपये
21 39 रुपये
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: समुद्री मार्ग से मेट्रो के 9 कोच पहुंचे और 6 पहुंचेंगे , शीघ्र शुरू होगी एक्वा लाइन
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में मेट्रो कोच फैक्टरी : टेंडर प्रक्रिया पूरी, बुटीबोरी में तलाशी जा रही जगह
दैनिक भास्कर हिंदी: मेट्रो नॉन फेअर रेवेन्यू कमाई में दोहरे शतक की ओर 197.72 करोड़ कमाएं
दैनिक भास्कर हिंदी: मेट्रो का सब स्टेशन तैयार : फर्राटे से दौड़ेगी मेट्रो, 250 करोड़ का प्रोजेक्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: मनपा के उद्यानों से मिलेंगी मेट्रो की साइकिलें