म्हस्के ने कहा एनसीबी ने उससे सादे कागज में कराए हस्ताक्षर, आर्यन ने लगाई हाजिरी

Mhaske said that NCB got him signed on a plain paper, Aryan present at NCB office
म्हस्के ने कहा एनसीबी ने उससे सादे कागज में कराए हस्ताक्षर, आर्यन ने लगाई हाजिरी
क्रूज ड्रग्स मामला म्हस्के ने कहा एनसीबी ने उससे सादे कागज में कराए हस्ताक्षर, आर्यन ने लगाई हाजिरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रूज ड्रग्स मामले में एक और पंच ने दावा किया है कि नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों ने उससे सादे कागजों और सील बंद लिफाफे पर हस्ताक्षर कराए। इसके अलावा जिन कागजों पर कुछ लिखा हुआ था उसे पढ़ने का समय नहीं दिया। सोनू म्हस्के नाम के पंच ने विशेष एनडीपीएस कोर्ट में शपथपत्र देकर यह दावा किया है। म्हस्के का दावा है कि अधिकारियों ने उसे फर्जी मामले में फंसाने और गिरफ्तार करने की धमकी दी और चार ऐसे कागजों पर हस्ताक्षर कराए जिन पर हिंदी में कुछ लिखा हुआ था इसके अलावा दो सादे कागजों पर हस्ताक्षर कराए गए। दरअसल क्रूज ड्रग्स मामले में कार्रवाई के बाद एनसीबी ने इसी मामले में 5 अक्टूबर को अचित कुमार नाम के व्यक्ति के घर छापेमारी कर ड्रग्स बरामद करने का दावा किया था। अपने वकील अजय भिसे के जरिए अदालत में दिए गए शपथपत्र में म्हस्के ने बताया है कि 5 अक्टूबर को उसे एक व्यक्ति ने फोन किया। उसने खुद को एनसीबी अधिकारी बताया और उसे फ्लैट में बुलाया। यहां पहुंचने के बाद उसे धमकी देकर उससे हस्ताक्षर कराए गए। म्हस्के उसी इमारत में व्यवस्थापक के तौर पर काम करता था जिसमें अचित रहता था। इससे पहले प्रभाकर साइल नाम के पंच ने भी एनसीबी पर इसी तरह का आरोप लगाते हुए अदालत में शपथपत्र दाखिल किया था। 


आर्यन खान ने लगाई एनसीबी के सामने हाजिरी

क्रूज ड्रग्स मामले में आरोपी आर्यन खान ने शुक्रवार को एनसीबी ऑफिस में हाजिरी लगाई। अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन जमानत की शर्तों के मुताबिक हर शुक्रवार दक्षिण मुंबई स्थित एनसीबी ऑफिस पहुंचते हैं और अधिकारियों के सामने रजिस्टर पर हस्ताक्षर करते हैं। आर्यन के साथ मामले के एक और आरोपी अरबाज मर्चेंट भी एनसीबी ऑफिस हाजिरी लगाने पहुंचे। इस दौरान उनके पिता असलम मर्चेंट भी साथ मौजूद थे। एनसीबी ऑफिस से बाहर जाते वक्त मीडिया के फोटोग्राफरों ने तस्वीर लेने के लिए असलम को रोका तो वे खड़े हो गए और उन्होंने अपने बेटे को भी तस्वीर खिंचवाने के लिए बुलाया लेकिन अरबाज को यह बात अच्छी नहीं लगी और पिता की इस हरकत पर वह सिर पीटते नजर आए। मामले में एक और आरोपी मुनमुन धमेचा को अदालत ने दिल्ली एनसीबी ऑफिस में साप्ताहिक हाजिरी लगाने की छूट दे दी है।  

Created On :   26 Nov 2021 9:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story