राज्य में कॉलेज शुरु करने मुख्यमंत्री के पास प्रस्ताव

Might be a decision - proposal to the Chief Minister to start a college in the state
राज्य में कॉलेज शुरु करने मुख्यमंत्री के पास प्रस्ताव
हो सकता है फैसला राज्य में कॉलेज शुरु करने मुख्यमंत्री के पास प्रस्ताव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के सभी गैर कृषि विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को शुरू करने की अनुमति के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पास प्रस्ताव भेज दिया गया है। राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने यह जानकारी दी। शुक्रवार को सामंत ने कोरोना की स्थिति के मद्देनजर समीक्षा बैठक की। सामंत ने कहा कि कोरोना का प्रभाव कम हो रहा है। इसलिए महाविद्यालयों को ऑफलाइन शुरू करने के लिए उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री के पास प्रस्ताव भेजा गया है। इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद महाविद्यालय को ऑफलाइन शुरू करने का फैसला लिया जाएगा। इसके पहले कोरोना के मामले बढ़ने के बाद बीते 5 जनवरी को प्रदेश के विश्वविद्यालय और महाविद्यालय को 15 फरवरी तक बंद करने का फैसला लिया गया था। राज्य के महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की फिलहाल ऑनलाइन पढ़ाई शुरू है। 

Created On :   22 Jan 2022 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story