अहेरी और सिरोंचा में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके, 3.8 थी तीव्रता

Mild tremors were felt in Aheri and Sironcha, the magnitude was 3.8
अहेरी और सिरोंचा में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके, 3.8 थी तीव्रता
गड़चिरोली अहेरी और सिरोंचा में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके, 3.8 थी तीव्रता

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली. आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले के दक्षिणी क्षेत्र में शुक्रवार की रात और शनिवार तड़के दो बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। शुक्रवार की देर रात 12.45 बजे के दौरान अहेरी तहसील के जिमलगट्टा, उमानुर, मरपल्ली, जोगनगुड़ा, तिमरम आदि गांवों मेंं यह झटके महसूस किए गए। जिसके बाद शनिवार तड़के सिरोंचा तहसील के सिरोंचा, मेड़ाराम, झिंगानुर परिसर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों के कारण किसी प्रकार की जीवित अथवा वित्त हानि नहीं हुई। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 नापी गयी है। भूकंप के इन झटकों के कारण क्षेत्र के नागरिकों में दहशत है। यहां बता दें कि, एक वर्ष पूर्व 1 नवंबर 2021 को गड़चिरोली जिले के अहेरी और आष्टी में  इसी तरह के भूकंप के झटकों का महसूस किया गया था। उस समय के भूकंप की तीव्रता 4.3 रिक्टर स्केल आंकी गयी थी। 

 

Created On :   29 Oct 2022 8:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story